ETV Bharat / state

वाराणसी: जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:25 PM IST

पुलिस ने दिया शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100 वीं बरसी पर काशीवासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

वाराणसी : जलियांवाला बाग हत्याकांड के सौ साल पूरे होने के मौके पर वाराणसी में शहीदों को याद किया गया. इस दौरान शहर के गिरिजाघर चौराहे पर शहीद उधम सिंह स्मारक पर मेला और सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. साथ ही पुलिस ने गोलीकांड के शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100 वीं बरसी
कार्यक्रम की मुख्य बातें
अखिल भारतीय शहीद उधम सिंह स्मारक समीति ने किया आयोजन. - पुलिस टीम ने शस्त्र झुकाकर शहीदों को दी शोक सलामी.- कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने गाया राष्ट्रीय गीत.- सर्वधर्म प्राथना में कुरान, गीता और बाईबिल का पाठ किया गया.
जलियांवाला बाग हत्याकांड
13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग में हो रही थी जनसभा. - स्थानीय नेता डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे लोग. - मुखबिर की सूचना पर ब्रिटिश फौज ने बाग को घेरा. - जनरल डायर के आदेश पर पुलिस ने निहत्थे लोगों पर बरसाई गोलियां. - सैकड़ों लोगों की हुई मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल.

जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने हमारे हजारों निर्दोष लोगों को गोलियों से भून दिया. उन शहीदों की याद में हम हर साल शोक सभा रखते हैं. इस वर्ष उस भीषण नरसहांर के सौ साल पूरे हो गए हैं इसलिए आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
-प्रभात वर्मा, महासचिव- शहीद उधम सिंह मदर इंडिया धर्मनिरपेक्ष ट्रस्ट

Intro:भारत के इतिहास में 13 अप्रैल 1919 जालियांवाला बाग गोली कांड कौन भूल सकता है ऐसे में आज 13 अप्रैल 2019 को इस गोली कांड के पूरे 100 वर्ष पूरे हो गए। पूरे देश में शहीदों को याद किया गया और विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन हुआ।

वाराणसी के गिरजाघर चौराहे पर शहीद उधम सिंह के प्रतिमा के पास अखिल भारतीय शहीद उधम सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में शहीद मेला एवं सर्वज्ञ सभा का आयोजन किया गया। सर्व धर्म शांति पाठ किया गया बाइबल,गीता, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया।

जिसमें पुलिस द्वारा जलियांवाला बाग में 13 सौ शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर सर्च उल्टा करके शोक सलामी दिया गया।


Body:अखिल भारतीय शहीद उधम सिंह स्मारक समिति ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया पुलिस लाइन से आए हुए गार्डन शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जिसमें मातमी धुन के शस्त्र को उल्टा किया गया। उसकी आंखें नम थी पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पुष्प की वर्षा किया और शहीदों को याद कर सबकी आंखें नम थी।

राष्ट्रीय गीत के बाद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और मानव पूरा क्षेत्र शहीदों की याद में गमगीन दिख


Conclusion:शहीद उधम सिंह मदर इंडिया धर्मनिरपेक्ष ट्रस्ट के महासचिव प्रभात वर्मा ने बताया 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में जनरल डायर के द्वारा हमारे हजारों लोगों को बेवजह मार दिया गया बिना कोई कारण तो उसमें जितने लोग भी शहीद हुए थे उनकी याद में आज हम लोग शोक सभा रखते हैं उसका 100 साल पूरा होगा तो क्या 13 अप्रैल 2019 से उनकी याद में हमें नम आंखों से अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं पुलिस लाइन से आए हुए जवानों ने भी शस्त्र उल्टा कर के गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.