ETV Bharat / state

बीजेपी की रैलियों में भीड़ बुलायी जा रही, जबकि अखिलेश की रैली में लोग खुद आ रहे : ओम प्रकाश राजभर

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:15 PM IST

UP Assembly Elections 2022 : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा- बीजेपी की सरकार में महंगाई से लोग त्रस्त हैं, लोग सपा को चुनना चाह रहे हैं.

UP Assembly Elections 2022
UP Assembly Elections 2022

वाराणसी : UP Assembly Elections 2022 : वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने राजनीतिक टोन में प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए- 'गाय हमारी माता है' बयान पर कहा- अगर गाय हमारी माता है तो सांड क्या है ?

साथ ही कहा- जो किसानों का धन दोगुना करता है, उस पर क्यों नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री के आने पर नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. चाहे भाजपा हो, संघ हो, विश्व हिंदू परिषद हो, या फिर बजरंग दल हो, सब एक ही हैं, सिर्फ कपड़े अलग-अलग पहनते हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है. जनता महंगाई से ऊब चुकी है. भाजपा के शासनकाल में नौजवान युवा बेरोजगार के मामले पर हताश हैं. इनके शासनकाल में सड़क पर सांड से आए दिन इतनी दुर्घटनाएं हो रही हैं, तो ट्रामा सेंटर में 70% मरीज भर्ती हैं, इससे निजात दिलाने के लिए इनके पास कोई रास्ता नहीं है. आज उत्तर प्रदेश में जरूरत है, घरेलू बिजली माफ करने की. 60 पैसा प्रति यूनिट बिजली खरीद कर सात रुपया गांव में और साढ़े 8 रुपये शहर में पर प्रति यूनिट दे रहे हैं.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा- ये लोग चुनाव टाल करके अपना माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि इनको पता है कि जनता इनसे ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर के निर्णय लेना चाहिए था. अकेले पत्र लिख करके नहीं, यह साफ जाहिर हो रहा है कि ये हताश हैं. इनके सरकार में हर व्यक्ति दुखी है, और इन्हें वोट देने के लिए कोई तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा- अखिलेश की रैलियों में भीड़ और मोदी और योगी के रैलियों की भीड़ में अंतर है. बीजेपी की रैलियों में लोगों को सरकारी बस और सरकारी पैसे बुलाया जा रहा है, जबकि अखिलेश की रैलियों में लोग खुद से आ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश का मतदाता आउट कर दिया है. हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा तैयार कर सभी छोटे दलों को साथ ले आए और ऐलान किया कि जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, वह हमारे साथ आएं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ

वहीं, उन्होंने करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किए जाने को लेकर कहा- यह गुजरातियों को रोजगार दे रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अमूल गुजरात की कंपनी है. जब तक नरेंद्र मोदी और गुजराती लोग उत्तर प्रदेश में नहीं आए थे, तब तक ₹20 और ₹30 दूध का मूल्य था, लेकिन आज वही 60 रुपया और ₹70 हो गया है. अमूल की कमाई हो रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.