ETV Bharat / state

वाराणसी: मंदिर में पूजा कर रहे बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 11:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंदिर में पूजा कर रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है वृद्ध रोजाना की तरह घर के सामने पूजा करने गए थे, तभी बदमाशों के उन्हें गोली मार दी.

old man shot dead in varanasi
मंदिर में पूजा कर रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या

वाराणसी: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित रमईपुर गांव में गुरुवार को सुबह दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बाइक सवार बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपीआरए व अन्य अधिकारी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं.

मंदिर में पूजा कर रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या.


जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव निवासी 71 वर्षीय रामलाल पटेल ईंट भट्ठा का कारोबार करते हैं. परिजनों ने बताया कि वे अपने घर के सामने स्थित मंदिर में पूजा कर रहे थे, उसी दौरान बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उनको गोली मार दी. घटनास्थल पर ही रामलाल की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और फूलपुर पुलिस भी मौके पहुंची. ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए फूलपुर के अलावा बड़ागांव, जंसा और चोलापुर थाने की पुलिस भी मौके पर मौके पर पहुंची . घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए जेल में कैदी बना रहे मास्क

Last Updated : Mar 19, 2020, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.