ETV Bharat / state

वाराणसी: जमीन विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग की मौत

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

बुजुर्ग की मौत
बुजुर्ग की मौत

वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए फोर्स को तैनात कर दिया है.

जानकारी देते एसपी.

पढ़ें पूरा मामला
दरअसल, चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी प्यारे लाल यादव और ताला गांव निवासी उमानाथ यादव के बीच ग्रामसभा की जमीन का विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि गांव के ही देवराम ने अपनी जमीन का कुछ अंश प्यारे लाल यादव को पट्टा कर दिया था. इस पट्टे पर कब्जे के लिए प्यारे लाल के पक्ष के लोग लगातार प्रयास में थे. जमीन पर कब्जे को लेकर बीच-बीच में हुए विवाद में प्यारे लाल यादव और उमानाथ यादव के पक्ष के लोगों को पुलिस ने पाबंद भी किया था, लेकिन विवाद लगातार चल रहा था.

बताया जा रहा है कि ग्राम सभा की जमीन से कब्जा हटाने के लिए राजस्व विभाग की टीम हाजीपुर गांव भी पहुंची थी, जहां पर कब्जेदारों द्वारा टीम के लोगों को भगा दिया गया था. इस मामले में राजस्व विभाग और पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद आज मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई.

संघर्ष में प्यारे लाल यादव पक्ष के गुलाब यादव, गीता, उर्मिला और मनीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उमानाथ यादव पक्ष के समर्थन में कई लोग मारपीट में शामिल हुए थे, लेकिन ये लोग मारपीट कर वहां से भाग निकले. मौके पर पड़ोस में रहने वाले राम दुलार (60) घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एक शख्स को पकड़ा गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.