ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे के 'बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट' ने बढ़ाया राजस्व

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 2:16 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने रेलवे का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से एक सप्ताह पूर्व बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया था. बुधवार को इसका परिणाम भी सामने आया जहां बांग्लादेश के लिए एक रैक भेजी गयी जिससे 34.69 लाख के राजस्व की प्राप्ति हुई.

खाद्यान लोड करते हुए मजदूर
खाद्यान लोड करते हुए मजदूर

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर गठित 'बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट' के विपणन प्रयासों का परिणाम सामने आना शुरू हो गया है. इसके तहत व्यवसायियों को रियायतों के साथ समय से माल पहुंचाया जाएगा. बुधवार को वाराणसी मंडल के चौरीचौरा स्टेशन से दर्शना (बांग्लादेश) के लिए 2248.91 मीट्रिक टन खाद्यान लोड कर भेजा गया जिससे 34.69 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.

रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी क्रम में पिछले सप्ताह पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल ने 'बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट' का गठन किया था. यूनिट के विपणन प्रयासों के तहत दी गयी रियायतों एवं मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आना शुरू हो गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल रियायतों के माध्यम से मालभाड़ा यातायात की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास में लगा है.

इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने परम्परागत तरीकों के अलावा अन्य माध्यमों से राजस्व बढोतरी के अपने अनवरत प्रयास जारी रखेगा. इसी के तहत बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है. वाराणसी मंडल के चौरीचौरा स्टेशन से दर्शना (बांग्लादेश) के लिए 2248.91 मीट्रिक टन खाद्यान लोड कर भेजा गया, जिससे 34.69 लाख का राजस्व प्राप्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.