ETV Bharat / state

विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड पर अपने ही फैसले से 24 घंटे में पलटा मंदिर प्रशासन

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर ने अधिकारियों ने अपनी राय बदल दी है. रविवार को एक बैठक में स्पर्श दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने की बात कही गई थी. वहीं सोमवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस तरह की बातों का खंडन किया है.

etv bharat
विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी: उज्जैन के महाकाल और दक्षिण भारत के कई मंदिरों की तर्ज पर काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने पर मतभेद की स्थिति नजर आ रही है. द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने के प्रस्ताव को अनुमति मिलने के 24 घंटे बाद ही वाराणसी प्रशासन इस फैसले से पलट गया है. इसके बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों?

ड्रेस कोड के मामले में जानकारी देते अधिकारी.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा इस बैठक में मौजूद रहकर काशी विद्वत परिषद के लोगों और मंदिर प्रशासन के साथ सारे प्रस्तावों पर सहमति जताई गई थी. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इस प्रस्ताव को राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की ओर से अनुमति प्रदान कर मकर संक्रांति के बाद लागू किए जाने की बात कह चुके हैं. इसके बाद अचानक कमिश्नर ने इस फैसले को वापस लेने की बात कही. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर फैसले को अफवाह बताकर इसका खंडन किया है.

etv bharat
रविवार को हुई थी बैठक.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज बस हादसा: अखिलेश यादव ने घायलों से की मुलाकात, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि रविवार को काशी विद्वत परिषद, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और वाराणसी प्रशासन के साथ धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की कमिश्नरी सभागार में बैठक हुई. इस बैठक में स्पर्श दर्शन के वक्त को बढ़ाने और इस दौरान पुरुषों के लिए धोती कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी पहने जाने के प्रस्ताव पर धर्मार्थ कार्य मंत्री द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद इस फैसले को लागू किए जाने की बात कही गई थी. यह बात खुद मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने कही थी.

  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अभी कोई ड्रेस कोड नहीं लागू है और न लागू करने की योजना है! विद्वानों ने सुझाव दिया है ड्रेस कोड का कोई निर्णय नहीं लिया गया है! @News18UP @indiatvnews @SudarshanNewsTV @UPGovt @CMOfficeUP @myogioffice

    — Dr. Neelkanth Tiwari (@NeelkanthAd) January 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अचानक इस फैसले को अफवाह बताते हुए सोमवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इसका खंडन किया. इसके बाद 24 घंटे के अंदर ही मंदिर प्रशासन को भी यह फैसला वापस लेना पड़ा. अब मंदिर प्रशासन कह रहा है कि विद्वत परिषद द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार कर साधु-संतों और अन्य लोगों से विचार-विमर्श कर इस पर कोई विचार किया जाएगा. वहीं कमिश्नर दीपक अग्रवाल की तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करने के बाद धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने भी इस फैसले को अभी लागू न किए जाने की बात अपने ट्विटर अकाउंट पर कही है.

Intro:वाराणसी: उज्जैन के महाकाल और दक्षिण भारत के कई मंदिरों की तर्ज पर द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल से काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने के प्रस्ताव को अनुमति मिलने के 24 घंटे बाद ही वाराणसी प्रशासन इस फैसले से अचानक से पलट गया है. जिसके बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? वह भी तब जब कमिश्नर के द्वारा इस बैठक में मौजूद रहकर काशी विद्वत परिषद के लोगों और मंदिर प्रशासन के साथ सारे फैसलों पर सहमति भी जताई गई थी. उसके बाद खुद कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर इस फैसले को अफवाह बताकर इसका खंडन किया गया. जबकि मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इस प्रस्ताव को राज्य मंत्री धर्मार्थ कार्य डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा अनुमति प्रदान कर मकर संक्रांति के बाद लागू किए जाने की बात मीडिया से कह चुके हैं उसके बाद इस फैसले को अचानक से वापस लेने की बात थोड़ी चौंकाने वाली जरूर है.Body:वीओ-01 बता दें कि कल काशी विद्युत परिषद विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और वाराणसी प्रशासन के साथ धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी की कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में स्पर्श दर्शन के वक्त को बढ़ाने और स्पष्ट दर्शन के दौरान पुरुषों के लिए धोती कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी पहने जाने के प्रस्ताव पर धर्मार्थ कार्य मंत्री द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद इस फैसले को लागू किए जाने की बात खुद मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने कही थी लेकिन, अचानक से इस फैसले को अफवाह बताते हुए आज कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इसका खंडन कर सोशल मीडिया पर अपना संदेश जारी कर दिया. जिसके बाद 24 घंटे के अंदर ही मंदिर प्रशासन को भी या फैसला वापस लेना पड़ा अब मंदिर प्रशासन कह रहा है कि विद्वत परिषद द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार कर साधु-संतों व अन्य लोगों से विचार-विमर्श कर इस पर कोई विचार किया जाएगा.Conclusion:वीओ-02 वही कमिश्नर दिमाग अग्रवाल की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी संदेश और वीडियो संदेश के बाद धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने भी इस फैसले को अभी लागू न किए जाने की बात अपने ट्विटर अकाउंट पर कही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.