ETV Bharat / state

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन ने संगठन से दिया इस्तीफा

author img

By

Published : May 31, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 8:16 AM IST

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन
विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन

20:10 May 31

वाराणसी : विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन ने राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. हरिशंकर जैन की अध्यक्षता में चल रही हिन्द साम्राज्य पार्टी की बैठक में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री जितेंन्द्र सिंह विसेन ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह विसेन ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु शंकर जैन को जिला न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबित सभी मुकदमों वकालतनामा निरस्त करने का फैसला किया है.

बता दें कि ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी केस में विश्व वैदिक सनातन संस्था लीगल बैकअप में मदद कर रही है. ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी मामले में लीगल प्रकरण देखने वाली संस्था विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन काफी खफा दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग करते हुए हिंदू पक्ष के लोगों पर ही बिना नाम लिए कई सवाल भी खड़े किए हैं. विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह विसेन ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु शंकर जैन को जिला न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबित सभी मुकदमों वकालतनामा निरस्त करने का फैसला किया है.

इसी बीच वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने व्हाट्सएप संदेश भेजकर हिंदू साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, ज्ञानवापी मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख और मुख्य वादी राखी सिंह के पैरोकार की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र सिंह बिसेन शुरू से ही लीगल प्रकरण को देख रहे हैं. जितेंद्र सिंह बिसेन कमीशन की कार्यवाही में भी शामिल रहे. इस मामले में कई याचिका दायर करने में भी बिसेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसी बीच कल न्यायालय से कमीशन की कार्यवाही का वीडियो वादी पक्ष की 4 महिलाओं को मिलने के बाद कुछ ही देर में लीक हो गया. वीडियो लीक होने के बाद बिसेन काफी नाराज दिखाई दे रहे थे.

मंगलवार को बिसेन ने इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की थी और राखी सिंह की तरफ से जिला जज न्यायालय में सीबीआई जांच के लि प्रार्थना पत्र दिया था. प्रार्थना पत्र पर 4 जुलाई को सुनवाई होनी है. वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष हरिशंकर जैन इस मुकदमे में मुख्य अधिवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं. हरिशंकर जैन की अध्यक्षता में संचालित होने वाली हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री पद से जितेंद्र सिंह बिसेन ने इस्तीफा दे दिया है. विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह विसेन ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु शंकर जैन को जिला न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबित सभी मुकदमों वकालतनामा निरस्त करने का फैसला किया.

इसे पढ़ें- विधानसभा में CM Yogi का बड़ा ऐलान : विधायक निधि को दिए जाएंगे 5 करोड़, विधानसभा कर्मियों को मिलेगा मानदेय

Last Updated :Jun 1, 2022, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.