ETV Bharat / state

International Women Day: नमामि गंगे सदस्यों ने महारानी लक्ष्मीबाई की उतारी आरती

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 2:58 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नमामि गंगे सदस्यों ने महारानी लक्ष्मीबाई की आरती उतारी.

Etv bharat
नमामि गंगे के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए आदर्श महारानी लक्ष्मी बाई की उतारी आरती।

वाराणसी: महिलाओं के लिए आदर्श रानी लक्ष्मीबाई की आरती उतार कर नमामि गंगे के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के समान अवसर, नेतृत्व, सुखद समन्वय और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की. वहीं नमामि गंगे के सदस्यों ने भारतवर्ष को निडरता का पाठ पढ़ाने वाली, अमरत्व की राह दिखाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर उनके साहस और पराक्रम को नमन किया.

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ऐसी शख्सियत थीं जिन्होंने न सिर्फ अपने जीवन काल में लोगों को प्रेरित किया बल्कि आज तक वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होनें कहा कि एक महिला जो मात्र 25 वर्ष की आयु में अपने पति और पुत्र को खोने के बाद भी अंग्रेजों को युद्ध के लिए ललकारने का जज्बा रखती हो वो निसंदेह हर मानव के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी.

वहीं इस आयोजन के दौरान नमामि गंगे की महिला सदस्यों का सम्मान किया गया. वीरांगना लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर "सबका साथ हो, गंगा साफ हो" का संदेश भी दिया. गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए सभी से अपील की गई .इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पुष्पलता वर्मा, बीना गुप्ता, सारिका गुप्ता, कीर्तन बरनवाल मौजूद रहे.


आपको बता दें कि नमामि गंगे की टीम लगातार स्वच्छता अभियान के तहत वाराणसी के विभिन्न घाटों पर लोगों के बीच स्वच्छता की अलख जगा रही है. स्वच्छता अभियान के तहत घाटों की सफाई का कार्य किया जा रहा है. काशी में नमामि गंगे टीम 'स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा' और 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' का संदेश दे रही है.


ये भी पढ़ेंः Swatantra Dev Singh की मां का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.