ETV Bharat / state

नमामि गंगे ने कन्या पूजन के दौरान दिया स्वच्छता का संदेश, कपड़े का थैला किया वितरित

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:59 PM IST

नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि पर नमामि गंगे के संयोजक ने कन्या पूजन के दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए कन्याओं को कपड़े का थैला वितरित किया. उन्होंने दुर्गा स्वरुपा कन्याओं से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की.

नमामि गंगे ने बांटा कपड़े का थैला
नमामि गंगे ने बांटा कपड़े का थैला

वाराणसी: नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि पर देवी के आठवें स्वरूप महागौरी के पूजन के उपरांत नमामि गंगे के संयोजक ने कन्या पूजन किया. कन्याओं के साथ बटुक भैरव के प्रतीक स्वरूप बालक का भी पूजन हुआ. पूजन के बाद उन्हें भोग प्रसाद अर्पित किया गया. कन्याओं को हलवा, पूड़ी, सब्जी, चने की घुघरी और मिष्ठान का भोग लगाया. नमामि गंगे के सदस्यों ने कन्याओं को दक्षिणा और उपहार भी दिए. साथ ही नमामि गंगे ने पूजन के दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए कन्याओं को कपड़े का थैली वितरित किया. उन्होंने दुर्गा स्वरुपा कन्याओं से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की.

नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि नवरात्रि में माता दुर्गा स्वच्छता का भी संदेश देती हैं. बिना स्वच्छता के कोई पूजा स्वीकार नहीं होती, स्वच्छता धर्म है इसलिए हर पूजा पद्धति में स्वच्छता सर्वोपरि है. सिंगल यूज प्लास्टिक ने हमारे जीवन में गंदगी उत्पन्न कर कूड़े-कचरे का अंबार खड़ा कर दिया है.

उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के कारण हमारे पर्यावरण पर हानिकारक असर पड़ रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक नदियों के लिए जहरीली साबित हो रही हैं. नमामि गंगे ने कन्याओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया है. नमामि गंगे द्वारा लगातार अभियान चलाकर गंगा तलहटी की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता रहा है. गंगा किनारे जमा सिल्ट को साफ किया जाता है. राष्ट्रध्वज तिरंगा और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की जाती रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.