ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन का अखिलेश यादव पर वार, बोले- 25 सालों तक यूपी में नहीं आएगी सपा

author img

By

Published : May 27, 2022, 10:35 PM IST

बीजेपी सांसद रवि किशन दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह सदन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से बात की गई है, वह बहुत ही दुखद है. राजनीति के इतिहास का काला दिन है.

etv bharat
सांसद रवि किशन

वाराणसी : गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुंदरपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में बीमार बच्चों से मुलाकात की और कुशल क्षेम जाना. ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितने दिग्गज नेता है, उन्हें थोड़ा समझना चाहिए. मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है तो उसका सम्मान करना चाहिए. डेमोक्रेसी पर विश्वास करना चाहिए. कोई ऐसी टीका टिप्पड़ी नहीं करना चाहिए जिससे दंगा-फसाद हो.

रवि किशन ने कहा, 'मेरे अंदर भी बहुत सी चीजें है, मैं भी बोल सकता हूं लेकिन इन सब चीजों को सीनियर नेताओ को समझना चाहिए'.

सांसद रवि किशन

उपमुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष के बीच तू-तू-मैं मैं दुःखद : सांसद रवि किशन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिस तरह सदन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से बात की गई है. वह बहुत ही दुखद है. वह राजनीति के इतिहास का काला दिन है. रवि किशन ने अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के विषय में बोलते हुए कहा कि वह बहुत सीनियर नेता है. साथ ही मुख्यमंत्री भी रहे हैं, किसी राज्य के उप मुख्यमंत्री के साथ तू तड़ाक की बातें करना अच्छी बात नहीं है. रवि किशन ने आगे कहा, 'आप इन सब शब्दों के प्रयोग से क्या संदेश समाज, सोसाइटी और राजनीतिक में आने वाले नये लोगो को देना चाह रहे हैं'.

यह भी पढ़ें- 8 सहायक विकास अधिकारी और 55 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश

सपा की सरकार 25-30 साल तक नहीं आने वाली : रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से बात की इस तरह की भाषा की उम्मीद उनसे नहीं थी क्योंकि वह विदेश में पड़े हुए हैं. राजनीतिक उनके परिवार से होती हुई आ रही है. हार जीत तो राजनीति में लगी रहती है. वह अच्छे कार्य, मेहनत से, जनता के बीच जाकर, एयर कंडीशन बंगलो से निकल कर लोगों के मुद्दे उठाकर फिर जीत सकते है. जिस तरह से अखिलेश यादव ने व्यवहार किया है, उससे साफ समाजवादी पार्टी को लग रहा है कि वह उत्तर प्रदेश में 25 से 30 साल तक नहीं आ पाएगी.

उपचुनाव में दोनों सीटों पर होगी जीत : रवि किशन ने आगे कहा कि रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा का चुनाव होना है. इसमें निश्चय ही कमल खिलेगा क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट पेश किए जाने के विषय में रवि किशन ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के 8 जिलों को कुछ ना कुछ बाबा योगी ने देने का काम किया है. हमारे गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन, आयुष हॉस्पिटल, चिड़ियाघर और सड़के दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बाबा फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए हर साल ₹45 करोड़ की सब्सिडी देते हैं, जिससे फिल्म कलाकारों का मनोबल बढ़ सकें. वहीं, आगे रवि किशन ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को हर जगह वोट बैंक की राजनीति करनी होती है. पर यह भूल जाते है कि इससे ज्यादा जरूरी है कि वह सेंसिटिव मुद्दों को समझें, 24 घंटे वोट बैंक की राजनीति नहीं करें. साथ ही शब्दों का सही ठंग से चयन करें ताकि शांति बनी रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.