ETV Bharat / state

इस बार मेरिट तय करेगी बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:58 AM IST

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है. इस बार मेरिट से बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों का चयन किया जाएगा.

इस बार मेरिट तय करेगी बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र
इस बार मेरिट तय करेगी बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र

वाराणसी: साल 2021 में होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. इस बार बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 को ध्यान में रखकर ही सम्पन्न कराई जाएंगी. सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए तमाम क़वायद भी की जा रही है. इसके तहत केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी ऑनलाइन शुरू कर दी गई है. इस बार विद्यालयों को केंद्र बनाए जाने के लिए बोर्ड द्वारा कुछ मानक तय किए गए हैं. इस बार बोर्ड ने बीस अंक का मेरिट बनाया है, जो भी विद्यालय मेरठ में क्वालीफाई होंगे, उन्हें ही केंद्र बनाया जाएगा.

आधुनिक तकनीकों से लैस होना चाहिए विद्यालय

डीआईओस डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि केंद्र निर्धारण के लिए विद्यालयों को आधुनिक तकनीकों से लैस होना चाहिए. इसके तहत वॉइस रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, रिकॉर्डिंग के लिए डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस एवं हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगा होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए इस बार शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा. इसको लेकर की विद्यालयों को अलग व्यवस्था करनी होगी, यही नहीं विद्यालयों को विद्यार्थियों की सुविधा का भी ध्यान रखना होगा.

मेरिट के आधार पर होगा विद्यालयों का चयन

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इस बार केंद्रों के लिए कुछ मानक निर्धारित किए हैं. बोर्ड के द्वारा हाईस्कूल के स्तर के विद्यालयों के लिए दस तथा इंटर तक के विद्यालयों के लिए बीस अंक निर्धारित किए गए हैं, जो विद्यालय इस मेरिट लिस्ट को क्वालीफाई करेगा, उस विद्यालय को ही केंद्र बनाया जाएगा.

दागी विद्यालयों को नहीं बनाया जाएगा केंद्र

बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार ही केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि जो भी विद्यालय पहले किसी मामले में विवादास्पद रहे हैं .उन सभी विद्यालयों को केंद्र से बाहर रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.