ETV Bharat / state

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत पर उठे कई सवाल, आखिर शव ऐसी हालत में क्यों मिला?

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:18 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 9:50 PM IST

वाराणसी के एक होटल में बेड पर भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की बैठी हुई हालत में डेड बॉडी मिली है. बताया जा रहा है कि आकांक्षा ने सुसाइड किया है लेकिन उनकी डेड बॉडी के देखकर कई सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस गंभीरता से तहकीकात में जुटी हुई है.

etv bharat
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का लाइव इंस्टाग्राम वीडियो

वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में सुसाइड कर लिया. पुलिस अभी जांच कर रही है कि आखिर इस सुसाइड के पीछे मामला क्या है, क्यों आकांक्षा ने ऐसा किया. आखिर ऐसी कौन सी तकलीफ थी जो उसने किसी से साझा नहीं की. आकांक्षा दुबे का एक इंस्टाग्राम वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है यह सुसाइड करने से कुछ समय पहले का है, क्योंकि जिन कपड़ों में आकांक्षा ने सुसाइड किया है. उन्हीं कपड़ों में आकांक्षा दुबे इस वीडियो में भी नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर लाइव जाने के बाद आकांक्षा ने सुसाइड की है, यह माना जा रहा है. फिलहाल इस वीडियो में आकांक्षा कुछ भी बोल नहीं रही हैं, लेकिन काफी अपसेट नजर आ रही हैं, जिसे लेकर उनके फैंस भी उनसे लगातार यही पूछ रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है.

बता दें कि आकांक्षा दुबे का वाराणसी के होटल के कमरे शव मिला. इसके बाद पुलिस आकांक्षा के सुसाइड किए जाने का अंदेशा लगा रही है, लेकिन इन सबके बीच कुछ सवाल ऐसे भी हैं, जो उठने लाजमी हैं. सबसे पहली बात यह है कि आकांक्षा दुबे ने जिस अंदाज में सुसाइड किया है. वह चौंकाने वाला है. आकांक्षा की डेड बॉडी पलंग पर बैठी हुई हालत में मिली है और फंदा गले में पड़ा हुआ था. यानी बैठे हुए अंदाज में आकांक्षा की जान गला खींचने की वजह से गई है.

इसके अलावा तहकीकात में यह बात भी सामने आई है कि आकांक्षा कल देर रात तक एक बर्थडे पार्टी में शरीक होने के बाद रात लगभग 1:30 पर अपने होटल में वापस लौटी थी. होटल के मैनेजर ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि रात 1:30 बजे उन्हें कोई एक लड़का छोड़ने के लिए आया था और वह लड़का सीधे उनके साथ उनके कमरे में गया था और आकांक्षा के साथ लगभग 17 मिनट तक वह कमरे में ही था. 17 मिनट बाद वह कमरे से निकला है और वापस चला गया. इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वह लड़का कौन था, जो आकांक्षा के साथ देर रात उन्हें छोड़ने के लिए आया था.

फिलहाल पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों के साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है. आकांक्षा दुबे कल देर रात तक पार्टी में मशगूल थी और वहां से लौटने के बाद या उसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक आखिरी वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें वह इंस्टाग्राम पर लाइव गईं हैं. इंस्टाग्राम पर लाइव जाने के दौरान वह बुरी तरह से मुंह पर हाथ रख कर रोती हुई भी दिखाई दे रही है और काफी मायूस नजर आ रही हैं. उनकी आंखों में भरे हुए आंसू कुछ दुख या तकलीफ उनके मन में होने की कहानी को बयां कर रहे हैं. जिसे उनके फैंस भी उनके लाइव के दौरान पूछते नजर आ रहे हैं.

लगभग 2 मिनट 25 सेकंड से ज्यादा के इस लाइव वीडियो को कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. पुलिस इनकी भी जांच कर रही है. वहीं, आकांक्षा की हेयर स्टाइलिस्ट रेखा का कहना है कि उनकी कल रात में आकांक्षा दुबे से बातचीत भी हुई थी वह इतनी अच्छी थी कि वह हमेशा पूछती थी. दीदी आपने खाना खाया कि नहीं. वह सभी स्टाफ का पूरा ध्यान रखती थी. कल उनसे मुलाकात के बाद आज सुबह जब उनका फोन नहीं उठा रहा था तो फिल्म कास्ट से जुड़े लोगों ने रेखा को फोन करके आकांक्षा के कमरे में जाने की बात कही थी.

रविवार सुबह वह आकांक्षा के कमरे के दरवाजे को खटखट आती रहीं, लेकिन गेट नहीं खुला. इसके बाद रेखा ने होटल स्टाफ के साथ अपनी फिल्म कास्ट को भी सूचना दी. दूसरी चाबी से दरवाजा खुलने के बाद या खौफनाक सच सामने आया, जिसमें सभी को हिलाकर रख दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच जारी होने की बात कह रही है और आकांक्षा के परिजन भी वाराणसी पहुंच चुके हैं.

कुछ सवाल जो उठने लाजिमी है..

1. आखिर देर रात आकांक्षा को होटल छोड़ने कौन आया था, 17 मिनट तक होटल में आकांक्षा के साथ कौन था.
2. आकांक्षा ने सुसाइड किया तो उसका एक पैर जमीन पर और एक पर बेड पर कैसे हो सकता है.
3. आमतौर पर फांसी लगाई जाने के केस में नीचे बैठे जाने पर भी दोनों घुटने मुड़े होते हैं, लेकिन यहां एक पैर नीचे और एक पैर ऊपर बेड पर होना मामले को संदिग्ध बताने के लिए काफी है.
4. आकांक्षा इतनी परेशान और दुखी क्यों थी, क्यों मौत से पहले उन्होंने लाइव आकर दुख जाहिर किया था.

पढ़ेंः Akanksha Dubey Suicide : भोजपुरी फिल्म की 'ड्रीम गर्ल' आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में की आत्महत्या

Last Updated : Mar 26, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.