ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ में मनोज तिवारी ने गीतों से गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:23 AM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को वाराणसी में थे, जहां वे काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गीत के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

काशी विद्यापीठ में मनोज तिवारी ने गीतों से गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
काशी विद्यापीठ में मनोज तिवारी ने गीतों से गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित शताब्दी समारोह में आखरी दिन बीजेपी सांसद व प्रख्यात गायक मनोज तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया, जहां उन्होंने गीतों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्ष को आड़े हाथों लिया.

काशी विद्यापीठ में मनोज तिवारी ने लिया हिस्सा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का शताब्दी महोत्सव


100 वर्ष पूरे होने पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 10 फरवरी से शताब्दी वर्ष महोत्सव का आगाज किया गया था, जो मंगलवार को संपन्न हुआ. शताब्दी महोत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जो 1 सप्ताह चला और अंतिम दिन महोत्सव में वृहद झांकी निकाली गई, जहां विश्वविद्यालय के 100 वर्ष के इतिहास को दर्शाया गया. इस दौरान कार्यक्रम को आखरी दिन संपन्न कराने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

काशी विद्यापीठ का सुनाया किस्सा

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी अंदाज में सभी का दिल जीत लिया. अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि एक दौर था, जब वह विद्यापीठ में एमएसडब्ल्यू में एडमिशन के लिए परेशान हुआ करते थे. लेकिन उन्हें एडमिशन नहीं मिला, लेकिन फिर भी वह इस विश्वविद्यालय से जुड़े रहना चाहते थे. इसलिए उन्होंने वहां पर म्यूजिक क्लास देने की इच्छा जाहिर की और एक दो बार उन्होंने विद्यार्थियों को म्यूजिक की क्लास भी दी. उन्होंने कहा कि विद्यापीठ से मेरा गहरा लगाव रहा है. यह परिसर क्रांतिकारी वीरों का परिसर है और मेरी यहां के विद्यार्थियों से अपील है कि वह इस विश्वविद्यालय का नाम और आगे बढ़ाएं .

अपने पुराने मित्र को देख हुए विभोर

कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान मनोज तिवारी अपने पुराने मित्र रामजी को देख भावविभोर हो उठे. उन्होंने कहा कि यह हमारे पुराने मित्र हैं. यह बेहद नेक और ईमानदार व्यक्ति हैं. मैंने एक बार इन्हें एक ठेला गोभी दिया था और बोला इसे बेच दो तो, इन्होंने बेच करके पूरा पैसा मुझे वापस किया. ऐसे ही लोग हैं, जिनकी वजह से आज हमारा समाज बहुत आगे बढ़ रहा है.

गीतों के माध्यम से गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

इस दौरान मंच से उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों से गीतों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. भ्रष्टाचार दूर करने की बात हो या फिर नमामि गंगे परियोजना चलाने की बात या फिर लाल बत्ती पर रोक लगाने की सभी को बहुत ही सरल तरीके से मनोज तिवारी ने लोगों के बीच में पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए जनता से आग्रह किया कि आप लोग फेक न्यूज़ में ना आएं, अपनी समझ और सूझबूझ का परिचय दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.