ETV Bharat / state

हॉस्पिटल से चोरी किए गए लभगभ 20 लाख के जीवन रक्षक उपकरण बरामद, 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:31 PM IST

latest news of varanasi
latest news of varanasi

आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महमूरगंज से जीवन रक्षक उपकरण की चोरी की गई थी. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आखिरकार उपकरण के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

वाराणसी: जनपद के भेलुपर थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी. जब पुलिस ने हॉस्पिटल से चोरी किए गए जीवन रक्षक उपकरण बरामद किए. साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चोरी हुई वस्तु की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

डीसीपी आरएस गौतम के मुताबिक, 25 मार्च 2023 को भेलुपुर थाने पर वादी मुकदमा सुरेंद्र सिंह उर्फ मनीष सिंह प्रबंधक आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महमूरगंज द्वारा आईसीयू के नर्सिंग कर्मचारी आनंद कुमार के विरुद्ध आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के आई सी यू वार्ड से जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों के चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसी कड़ी में सोमवार भेलूपुर थाने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त आनन्द कुमार को मोती झील मैदान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त से मिली सूचना के आधार चोरी के उपकरण खरीदने में संलिप्त चार अन्य को पुलिस ने दबोचा. इनके नाम डॉ. श्याम नारायण मौर्य, डॉ. आशीष कुमार सिंह, डॉ. शिव कुमार यादव, डॉ. अरुण कुमार यादव है. इनके पास से पुलिस ने लगभग 20 लाख मूल्य के हॉस्पिटल से चोरी किए गए जीवन रक्षक उपकरण बरामद किया है. जिसके सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि जब गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो पता चला कि अभियुक्त आनन्द कुमार वर्ष 2021 से आशीर्वाद हास्पिटल में काम करता था. अभियुक्त आनन्द कुमार, अपने सह अभियुक्त डॉ. अजय यादव, डॉ श्याम नारायण मौर्य, डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ शिव कुमार यादव और डॉ अरुण कुमार यादव को पूर्व से जानता और भली भांति पहचानता है. अभियुक्त आनन्द कुमार की मुलाकात डॉ अजय यादव से सुजीत पटेल ने कराया था. अभियुक्त आनन्द कुमार को पैसो की जरुरत थी तो अभियुक्त आनन्द कुमार सभी लोगो से मशीन खरीदने की बात किया तो ये सभी लोग तैयार हो गये तो अभियुक्त आनन्द कुमार ने धीरे धीरे आशीर्वाद हास्पिटल से इन्फ्यूजन मशीन, बाईपैप मशीन, ईसीजी मशीन और एबीजी मशीन चुरा चुरा कर. इन लोगों को बेच देता था. इसमें अभियुक्त आनन्द कुमार की मदद उसके दोस्त सुजीत पटेल करता था. वहीं सभी लोगो को जानकारी थी कि सभी मशीने चोरी की है. इन लोगों को आवश्यकता थी तो इन लोगो ने सस्ते दामों में खरीद लिया था. ये सभी लोग जानते थे कि सभी मशीने चोरी की है.

यह भी पढ़ें- Varanasi News : बीएचयू अस्पताल में अब 14 घंटे खुलेगा आयुष्मान काउंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.