ETV Bharat / state

वाराणसीः 'झटके' से निकली मजदूर की जान, ग्रामीणों ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:42 PM IST

बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों को मजदूर की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

etv bharat
करंट लगने से मजदूर की मौत

वाराणसीः चौबेपुर थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में गरुवार की सुबह करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.

फूलचंद के घर से कुछ ही दूरी पर बिजली का तार टूटा हुआ था. मजदूर फुलचंद आज सुबह सौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फूलचंद के परिजनों को दी. परिजनों ने पावर हाउस पर सूचना देकर पावर कट कराया. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों पर लगाया आरोप

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्युद निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के जर्जर तारों को बदलने के लिए कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई थी. इसके बावजूद जर्जर तारों को नहीं बदला गया. ग्रामीणों ने मजदूर की मौत का जिम्मेदार विद्युत निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर समय से जर्जर तारों को बदल दिया जाता, तो किसी की मौत नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.