ETV Bharat / state

काशी में पूरा होने जा रहा पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:26 AM IST

काशी विश्वनाथ मंदिर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनाए जाने के लिए भवनों की खरीद का काम पूरा हो गया है. कॉरिडोर क्षेत्र के मणिकर्णिका घाट पर स्थित अंतिम मकान की मंदिर प्रशासन ने रजिस्ट्री करा ली है.

पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट
पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट

वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनाए जाने के लिए भवनों की खरीद का काम पूरा हो गया है. कॉरिडोर क्षेत्र के मणिकर्णिका घाट पर स्थित अंतिम मकान की मंदिर प्रशासन ने रजिस्ट्री करा ली है. इसके साथ ही गोयंका लाइब्रेरी की खरीद का काम भी अंतिम दौर में चल रहा है. इस सप्ताह इस संपत्ति को भी मंदिर प्रशासन खरीद लेगा. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने देव दिवाली के पहले ही कॉरिडोर की सभी निजी संपत्तियों को खरीदने का आदेश जारी किया है.

विश्वनाथ कॉरिडोर का किया जा रहा है विस्तारीकरण

विश्वनाथ मंदिर का विस्तार करने के लिए लगभग 46,500 वर्ग मीटर क्षेत्र को सजाया और संवारा जा रहा है. जिसके लिए गोदौलिया से गंगा घाट और मणिकर्णिका घाट से जला सेन घाट तक पहले 270 भवन खरीदे जाने थे, लेकिन बाद में इन भवनों की संख्या 300 के पार पहुंच गई. मणिकर्णिका घाट पर स्थित 1236 वर्ग फीट के भवन को लेकर दिक्कतें आ रही थीं. जिसमें 500 वर्ग फीट भाग नजूल का है, जिसको लेकर न्यायालय में केस चल रहा है. शेष हिस्से के लिए दो किस्तों में 8.16 करोड़ रुपये मंदिर प्रशासन ने दे दिए हैं.

अपने स्वरूप में ही रहेगी गोयनका लाइब्रेरी

मंदिर प्रशासन की मानें तो कॉरिडोर क्षेत्र में मौजूद गोयनका लाइब्रेरी खरीद के बाद भी अपने स्वरूप में ही रहेगी. हालांकि इसके डिजाइन को परिवर्तित कर इसे आकर्षक बनाया जाएगा, लेकिन इसकी मूल स्वरूप में कोई बदलाव नहीं होगा. मंदिर प्रशासन ने बताया कि भवनों की खरीद का काम पूरा हो गया है. समय सीमा के अंतर्गत कॉरिडोर के काम को पूरा करने की पूरी कवायद चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.