ETV Bharat / state

काशी राज परिवार विवाद; महाराज और भांजे के बीच गाड़ी पीछे करने को लेकर ठनी, बुलानी पड़ी पुलिस

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 1:39 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Kashi Royal Family Dispute : काशी राज परिवार में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. ताजा विवाद किले की मरम्मत और गाड़ी हटाने को लेकर हुआ. इसमें पुलिस बुलानी पड़ी. आईए जानते हैं क्या है पूरा विवाद.

वाराणसी: काशी राज परिवार का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले राज परिवार में शादी के निमंत्रण पत्र को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद कल एक बार फिर रामनगर के दुर्ग में पुलिस को जाना पड़ा. जिससे एक बार फिर भाई-बहन का विवाद सामने आया है. कृष्ण प्रिया ने किले में रहकर अपने क्षेत्र की खिड़की ठीक कराने के लिए कारीगर को बुलाया था.

एक साथ तीन कारीगर को देख काशी राज परिवार के महाराज डॉ. अनंत नारायण सिंह पक्ष के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन राजेश शर्मा ने सुरक्षा का हवाला देते हुए काम रोकने की बात कही. इसके बाद राजकुमारी कृष्ण प्रिया ने फोन किया तो पुलिस पहुंच गई. इसी दौरान जब अनंत नारायण किले से निकल रहे थे, उसी समय कृष्ण प्रिया के बेटे भी अपनी कार से निकल रहे थे. दोनों गाड़ियां आमने-सामने हो गईं. यहां पर भी दोनों ही परिवार के सदस्यों की प्रतिष्ठा आ गई, जिसके कारण कोई भी पक्ष गाड़ी पीछे करने के लिए तैयार नहीं हुआ. पुलिस ने किसी तरह समझ कर गाड़ियों को निकलवाया.

इस पूरे मामले पर पूर्व महाराजा बनारस की पुत्री राजकुमारी कृष्ण प्रिया का कहना है कि किले की जिस हिस्से में वह रहती हैं, वह काफी जर्जर और टूटा-फूटा है. जिसकी मरम्मत करने की सख्त जरूरत है. जींद से मरम्मत के लिए मजदूर को बुलाने पर आए दिन किले में सुरक्षा अधिकारी उन्हें रोकते हैं और परेशान करते हैं. मेरे पास न्यायालय का आदेश है लेकिन, इसके बाद भी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर डीपी काशी जॉन आरएस गौतम ने बताया कि पारिवारिक विवाद है जिसे बातों से सुलझाने की पुलिस ने कोशिश करती है.

ये भी पढ़ेंः काशी नरेश की बेटी और दामाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है मामला

Last Updated :Dec 28, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.