ETV Bharat / state

वाराणसी में रोजगार मेला, अबुधाबी में 6 लाख पैकेज का जॉब ऑफर मिला

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:25 AM IST

वाराणसी में रोजगार मेला (Job fair in Varanasi) लगाया गया. इसमें 200 से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरियां मिलीं.

Etv Bharat
वाराणसी में रोजगार मेला 200 unemployed got jobs बेरोजगारों को नौकरियां मिलीं Job fair in Varanasi

वाराणसी: विदेशों में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले और फर्जीवाड़ा करके युवाओं को विदेश भेजकर उनके साथ छल करने वालों को सरकार का प्लान झटका दे रहा है, क्योंकि सरकारी विभागों की तरफ से लगने वाले जॉब फेयर में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों बनारस से नौकरी मिल रही है, बल्कि विदेश में काम करने का मौका भी दिया जा रहा है, वाराणसी में बुधवार को लगे जॉब फेयर में 20 से ज्यादा युवाओं को 6 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का पैकेज मिला. इसमें से कई को अबू धाबी की मल्टीनेशनल कंपनी ने जॉब ऑफर किया .

वाराणसी में रोजगार मेला
वाराणसी में रोजगार मेला लगाया गया
बुधवार को वाराणसी में रोजगार मेला (Job fair in Varanasi) में अबुधाबी में नौकरी के लिए 6 लाख के पैकेज का जॉब ऑफर मिला है. रोजगार मेले में कुल 208 युवाओं को जॉब ऑफर मिला. रोजगार मेले में 36 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों नेनौकरी देने के हिस्सा लिया. योगी सरकार युवाओं को विदेश में नौकरी करने के सपनों को साकार करने के लिए वाराणसी में वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया.
युवक को अबुधाबी में 6 लाख पैकेज का जॉब ऑफर
20 से ज्यादा युवाओं को 6 लाख रुपये सालाना से ज्यादा का पैकेज मिला
वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि अबुधाबी में नौकरी के लिए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ने 6 लाख के पैकेज़ पर 20 युवाओं को नौकरी का ऑफर दिया है. इसके अलावा रोजगार मेले में भाग लेने के लिए नेशनल और मल्टी नेशनल कंपनी ने भी कुल 208 युवाओं को नौकरी के लिए ऑफर दिया. शिवपुर के क्रीडेंस इंटरनेशनल स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन हुआ.
विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ बेईमान एजेंट पहले युवाओं से मोटी रकम ऐंठ लेते थे. ऐसे युवाओं को नौकरी मिलना तो दूर अपने वतन वापस लौटने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती थी. मोदी-योगी सरकार सरकार विदेश में सिर्फ नौकरी ही नहीं दिला रही है, बल्कि नौकरी पाए हुए युवाओं को ट्रैंनिंग भी देगी. नौकरी पाए हुए युवा को उस देश की भाषा, संस्कृति, वर्किंग कल्चर आदि की बारीकी से जानकारी दी जाएगी, जिससे नौकरी पाए हुए युवक या युवती को अन्य देश में किसी तरह की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें- बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे एसडीओ, तो बीजेपी नेता ने धक्का मारकर भगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.