ETV Bharat / state

यूपी में चला तबादला एक्सप्रेस, बड़े पैमाने पर IAS समेत 7 IPS अफसरों का हुआ ट्रांस्फर

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:30 PM IST

योगी आदित्यनाथ सरकार ने किए 7 आईपीएस अफसरों के तबादले. वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को बनाया गया चित्रकूट का आईजी. यूपी में बड़े पैमाने पर हुआ आईएएस अफसरों का तबादला.

यूपी में 7 IPS अफसरों के हुए तबादले,
यूपी में 7 IPS अफसरों के हुए तबादले,

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. अयोध्या जमीन बिक्री विवाद को लेकर चर्चा में आए एमपी अग्रवाल को कमिश्नर अयोध्या से हटाकर बस्ती मंडल कमिश्नर बना दिया गया है. नवदीप रिनवा कमिश्नर अयोध्या बनाये गये हैं. इसके साथ ही सात आईपीएस अफसरों के तबादले भी हुए. वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी बनाया गया है. वहीं चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को वाराणसी का नया आईजी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- पशुपालन घोटाला मामला : पूर्व IPS अधिकारी अरविंद सेन को कोर्ट से लगा झटका

हाल ही में जमीन मामले को लेकर चर्चा में आए अयोध्या के कमिश्नर एमपी अग्रवाल देवी पाटन मण्डल के मंडलायुक्त बनाए गए हैं. अरुण कुमार को डीएम मऊ बनाया गया है. अमृत त्रिपाठी आज़मगढ़ के डीएम बनाए गए हैं. इन्द्रविक्रम सिंह को डीएम बलिया बनाया गया है. उमेश प्रताप सिंह डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है. राकेश मिश्रा डीएम अमेठी नियुक्त किया गया है. हरि प्रताप शाही को विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. बलिया की कलेक्टर अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनाई गईं हैं.

इसके साथ ही प्रेरणा सिंह सीडीओ हापुड़ बनाई गई हैं. मऊ के डीएम अमित बंसल को नगर विकास का विशेष सचिव बनाया गया है. आगरा की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी को कानपुर नगर का जॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है. गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले यह तबादले किए जा रहे हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद तबादलों के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना पड़ता है.

योगी सरकार के तबादला एक्सप्रेस में दो रेंज आईजी और बहराइच के कप्तान को बदला गया है. सरकार ने वाराणसी रेंज आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी बनाया है. वहीं चित्रकूट रेंज बांदा में तैनात आईजी के सत्यनारायण को आईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है. रवि शंकर छवि डीआईजी 1090 को डीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की पद पर तैनाती दी गयी है. वहीं एसपी बहराईच सुजाता सिंह को 1090 एसपी बनाया गया है. सुजाता सिंह को हटाकर केशव कुमार चौधरी को एसपी बहराइच बनाया गया है. केशव इससे पहले एसपी कानपुर देहात के पद पर तैनात थे.

यूपी में 7 IPS अफसरों के हुए तबादले,
यूपी में 7 IPS अफसरों के हुए तबादले,
7 आईपीएस अधिकारियों समेत 4 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला
ईओडब्ल्यू में एसपी स्वप्निल ममगाई को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीना एसपी ग्रामीण आगरा बनाए गए हैं. योगी सरकार पिछले कई दिनों से आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर रही है. हालांकि कई जोन के एडीजी और पुलिस कप्तानों को योगी सरकार ने बदला था. आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते है.योगी सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों के साथ ही 4 अपर पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया है. 4 एडिशनल एसपी में राजीव कुमार सिंह को ASP क्राइम आगरा बनाया गया है. राजीव इससे पहले सोनभद्र में ASP नक्सल थे. ASP अपराध आगरा रहे मायाराम वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर नई तैनाती मिली है. ओमवीर सिंह को बिजनौर में ASP बनाया गया है. ओमवीर अभी तक इटावा में ASP ग्रामीण थे. पीटीसी मुरादाबाद में तैनात ASP सत्यपाल सिंह को ASP ग्रामीण इटावा बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.