ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस: सर सुंदरलाल अस्पताल में बुजुर्गों के लिए खुला स्पेशल काउंटर

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:12 PM IST

वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मंगलवार को 'अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस' मनाया गया. इस दौरान वृद्ध एवं दिव्यांग मरीजों के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन किया गया. वहीं बुजुर्ग मरीजों को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई.

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर पौधारोपण

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 1 अक्टूबर को 'अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस' मनाया गया. इस दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल में वृद्ध एवं दिव्यांग मरीजों के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन किया गया. पूरे विश्व में वृद्ध लोगों की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. वृद्धों का यह आंकड़ा 2030 तक लगभग 18-20% तक हो जाएगा. इसके मद्देनजर सरकार वृद्धों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर खुला स्पेशल काउंटर.

सर सुंदरलाल अस्पताल में मनाया गया 'अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस'

  • मंगलवार को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया.
  • इस दौरान वृद्ध मरीजों को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई.
  • यह रैली सर सुंदरलाल अस्पताल के विभिन्न विभागों से होते हुए आयुर्वेद विभाग में जाकर समाप्त हुई.
  • अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सर सुंदरलाल अस्पताल में वृद्ध एवं दिव्यांग मरीजों के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन किया गया.
  • पंजीकरण काउंटर का उद्घाटन चिकित्सालय के अधीक्षक प्रोफेसर एस. के. माथुर ने किया.
  • अधीक्षक ने चिकित्सालय के आयुर्वेद विभाग में वृद्ध मरीजों के परिवारों के साथ पौधारोपण भी किया.
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 'नेशनल प्रोग्राम फॉर केयर ऑफ द एल्डरली' को पूरे देश भर में चलाया जा रहा है.

वृद्ध लोगों के लिए आज एक विशेष दिन है, जो कि हर साल हम लोग 1अक्टूबर को मनाते हैं. सर सुंदरलाल चिकित्सालय में हम लोगों ने एक सर्कुलर जारी किया था कि हर डिपार्टमेंट में वृद्धों को प्राथमिकता दी जाए. आज एक रजिस्टर काउंटर का उद्घाटन किया गया, जिसमें दिव्यांग और वृद्ध आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
-प्रो. एस.के. माथुर, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुंदरलाल चिकित्सालय

Intro:वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया गया। जैसा कि हम सब जानते हैं वृद्ध लोगों की संख्या पूरे विश्व में बहुत तेजी से बढ़ रही है या लगभग 2030 तक 18 से 20% तक हो जाएगा उसे मद्देनजर सरकार विभिन्न योजनाएं वृद्ध लोगों के लिए बनाए हैं जिनमें से नेशनल प्रोग्राम फॉर केयर ऑफ द एल्डरली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूरे देश भर में चलाया जा रहा है।


Body:बीएचयू सुंदरलाल अस्पताल में बुजुर्ग मरीजों एवं दिव्यांग मरीजों के लिए अलग से पंजीकरण के लिए काउंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रोफेसर एस के माथुर द्वारा किया गया। बुजुर्ग मरीजों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई जो रैली सर सुंदरलाल चिकित्सालय के विभिन्न विभागों से होते हुए आयुर्वेद विभाग में जाकर समाप्त हुई वहां पर बुजुर्ग मरीजों के परिवार वालों के साथ पौधारोपण किया गया।


Conclusion:प्रोफेसर एसके माथुर ने बताया वरिष्ठ लोगों के लिए आज एक स्पेशल दिन है। जो कि हर साल हम लोग 1 अक्टूबर को मनाते हैं सर सुंदरलाल चिकित्सालय में हम लोगों ने कुछ विशेष सुविधाओं का ध्यान दिया है हम लोगों ने एक सर्कुलर जारी किया था हर डिपार्टमेंट में बुजुर्ग लोगों को प्राथमिकता दिया जाए। लोगों ने एक रजिस्टर काउंटर का उद्घाटन किया जिसमें दिव्या और वरिष्ठ जन आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। ब्लड कलेक्शन सेंटर में भी हम लोगों ने अलग से काम पर लगाया है इनके लिए अलग से सुविधा का प्रबंध किया है।

बाईट :-- प्रो एस के माथुर, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू

अशुतोष उपाध्याय
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.