ETV Bharat / state

India Vs Pakistan Match: भारत की जीत के लिए मां गंगा की उतारी आरती, बाबा विश्वनाथ से की प्रार्थना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 4:44 PM IST

Etv Bharat
नमामि गंगे टीम ने भारत की जीत के लिए प्रार्थना

आज भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan Match) के क्रिकेट मैच को लेकर भारत की जीत के लिए वाराणसी की नमामि गंगे टीम ने आरती उतारकर मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा है.

वाराणसी: रोजाना गंगा स्वच्छता को प्रेरित करती नमामि गंगे टीम ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए आरती उतार मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा. वहीं ,भारत माता की तस्वीर, क्रिकेट किट, बैट, हेलमेट, पैड, ग्लव्स लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे टीम ने गंगा द्वार से पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत का शंखनाद किया.

नमामि गंगे टीम ने भारत की जीत के लिए की प्रार्थना.
नमामि गंगे टीम ने भारत की जीत के लिए की प्रार्थना.
नमामि गंगे की टीम के भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा के गगन भेदी उद्घोष से गंगा द्वार ललिता घाट का परिसर गूंज उठा.नमामि गंगे के सदस्यों के साथ सैकड़ों माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की. इसे भी पढ़े-महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, मिशन शक्ति के तहत शुरू हुआ विशेष अभियान

राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है. भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार विश्व कप जीता है. शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हराकर आगे बढ़े इसके लिए हमने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ की आरती उतार कर आशीर्वाद मांगा है. वहीं, 135 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है. भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो, देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद यही कामना है. इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, संजय अग्रहरी, सुमन यादव, अनीता नागर, राजकुमार यादव, महादेव मिश्रा और अन्य लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-मिशन शक्ति के चौथे चरण का CM YOGI ने किया शुभारंभ, बोले- 'अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी पुलिस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.