ETV Bharat / state

IGNOU ने जारी की दिसंबर सेमेस्टर की परीक्षा डेट, इन परीक्षा केंद्रों पर जनवरी तक होंगे एग्जाम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 4:23 PM IST

IGNOU December Semester Exam Date : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर सेमेस्टर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो इग्नू की बेवसाइट www.ignou.ac.in पर या वाराणसी के फोन नंबर 0542-2368622, 2369629 पर संपर्क कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से सत्रांत (सेमेस्टर) की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है. दिसंबर की परीक्षा के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है वे लोग इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी के अंतर्गत 19 जिलों में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें दो परीक्षा केन्द्र जेल कैदियों के लिए हैं.

जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे अपना प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा देने के लिए पहचान पत्र की भी जरूरत पड़ेगी. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से दिसंबर की सेमेस्टर परीक्षाओँ की तारीख घोषित कर दी गई है.

दिसंबर 2023 की ये परीक्षाएं एक तारीख शुक्रवार से शुरू होकर नौ जनवरी 2024 दिन मंगलवार तक चलेंगी. इसके लिए विद्यार्थियों को कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि सभी परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. किसी भी तरह की परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी के अंतर्गत 19 जिलों में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं. इसमें दो परीक्षा केन्द्र जेल कैदियों के लिए हैं. इस सत्रांत परीक्षा में कुल 39,110 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. वाराणसी में कुल 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें इग्नू के अध्ययन केन्द्र आर्य महिला पीजी कॉलेज, चेतगंज, उदय प्रताप कॉलेज, भोजुबीर के साथ जेल कैदियों के लिए सेंट्रल जेल वाराणसी में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. वहीं इस बार ऑफलाइन मोड के साथ माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, मलदहिया को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इसमें ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा कराई जाएगी.

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि दिसंबर की परीक्षा के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरा है. वे इग्नू की बेवसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोउ कर सकते हैं. इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये इग्नू के वैध पहचान पत्र एवं हॉल टिकट के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है. वहीं परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है. अगर किसी परीक्षार्थी को हॉल टिकट निकालने में दिक्कत हो तो वह क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी पर संपर्क कर सकते हैं. जानकारी के लिए क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी के फोन नंबर 0542-2368622, 2369629 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अग्निवीरों के लिए तैयार किया विशेष स्नातक पाठ्यक्रम, ऐसे मिलेगा प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.