ETV Bharat / state

वाराणसी में डेंगू का प्रकोप, मानव अधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:36 AM IST

वाराणसी में मानव अधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि जल्द से जल्द वाराणसी शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करें, जिससे डेंगू के प्रकोप से निजात मिल सके.

etv bharat
कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मानव अधिकार मिशन के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सूबे के मुखिया से अपील की है कि जल्द से जल्द वाराणसी शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करें. शहर में डेंगू के प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. डेंगू के कारण एक ही घर के दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

डेंगू का प्रकोप
मानव अधिकार मिशन की महिलाओं का कहना है कि वाराणसी शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसको देखते हुए नगर निगम को कुछ व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोग डेंगू के प्रकोप से बच् जा सके. मानव अधिकार मिशन की कार्यकर्ता नीति मल्होत्रा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ज्यादा मरीज डेंगू के हैं. डेंगू की वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है तो उसे प्राइवेट हॉस्पिटल के बिलों का बोझ उठाना काफी मुश्किल होता है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: CM योगी ने RSS पदाधिकारियों के साथ राम मंदिर निर्माण पर की गोपनीय बैठक

पूरे बनारस में डेंगू का प्रकोप
मानव अधिकार मिशन की कार्यकर्ता नीति मल्होत्रा ने बताया कि जिस तरीके से डेंगू का प्रकोप पूरे बनारस में है, उसे देखकर यही लगता है कि नगर निगम जितनी भी बातें कहता है, वह केवल खोखली हैं. यहां न ही मच्छरों की फॉगिंग कराई जाती है और न ही जलाशयों में छिड़काव होता है, जिसकी वजह से लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं.

Intro:एंकर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्रों वाराणसी में मानव अधिकार मिशन के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री से अपील की कि जल्द से जल्द वाराणसी शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करें ताकि जिस तरीके से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है शहर में इससे काफी लोगों को क्षति पहुंच रही है यही नहीं एक घर के दो लोगों की मौत तक हो चुकी है इस डेंगू के वजह से।Body:वीओ: दरअसल मानव अधिकार मिशन की महिलाओं का कहना है कि जिस तरीके से वाराणसी शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है उसको देखते हुए नगर निगम को कुछ सुधरी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि लोग डेंगू के प्रकोप से बच सके आज सरकारी अस्पतालों में ज्यादा मरीज आप डेंगू के देख सकते हैं यही नहीं आम लोगों को बेहद ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस डेंगू के वजह से डेंगू होने के बाद अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट हॉस्पिटल में जाता है तो उसे प्राइवेट हॉस्पिटल के बिलों का बोझ उठाना भी बेहद मुश्किल साबित होता है।Conclusion:वीओ: कोई आपको बताते चले कि जिस तरीके से डेंगू का प्रकोप पूरे बनारस में है उससे तो देखकर यही लगता है कि नगर निगम जितनी भी बातें कहता है वह केवल खोखली हैं क्योंकि नाही मच्छरों की फागिंग कराई जाती है और ना ही जलाशयों में छिड़काव हो पाता है जिसकी वजह से डेंगू के मच्छर काफी मात्रा में वाराणसी में बढ़ जाने की वजह से लोग डेंगू का शिकार हो जा रहे हैं सरकारी अस्पतालों के जगह अगर प्राइवेट अस्पतालों की बात की जाए तो इन अस्पतालों में ज्यादा मरीज देखे जा सकते हैं उसकी वजह यह है कि लोगों का भरोसा नहीं है सरकारी अस्पतालों पर।

बाइट: नीति मल्होत्रा मानव अधिकार मिशन कार्यकर्ता

अमित दत्ता वाराणसी
8299457899
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.