ETV Bharat / state

Pathan Protest: हिंदूवादी संगठन ने पठान का किया विरोध, कहा- काशी में नहीं चलने देंगे फिल्म

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 4:19 PM IST

पठान फिल्म का विरोध लगातार जारी है. वाराणसी में मूवी के शो के दौरान हिंदूवादी संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया. कहा कि ये फिल्म काशी में नहीं चलने देंगे.

Pathan Protest
Pathan Protest

हिंदूवादी संगठन ने पठान का किया विरोध

वाराणसी: शाहरुख खान की फिल्म पठान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए जहां तीन दिन हो चुके. वहीं, फिल्म का विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के हर शो टाइम के दौरान प्रशासनिक सुरक्षा भी थियेटर पर देखने को मिल रही है. सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी के सभी सिनेमा घरों पर भारी फोर्स बल तैनात किया गया है. लेकिन धार्मिक नगरी वाराणसी में हिन्दू जागरण मंच काशी महानगर के लोगों ने रविवार को वाराणसी के सिगरा स्थित आई मॉल सिनेमा के सामने फिल्म पठान का विरोध किया. इस दौरान फिल्म के शो टाइम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिल्म को देखने आए दर्शकों को गेट पर रोकने का काम किया. लेकिन लोगों के सिर पर पठान फिल्म का क्रेज बोल रहा है इसलिए वह उन्हें नजर अंदाज कर फिल्म देख रहे है.

etv bharat
हिंदूवादी संगठन

हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक विकास ने कहा कि ये पठान मूवी सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान कर रही है. ये हमारे भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. वाराणसी ये मूवी हम लोग नहीं चलने देंगे. इसी के चलते आईपी मॉल पर पठान मूवी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि ये फिल्म कोई अच्छा कारोबार नहीं कर रही है. इसे सिर्फ और सिर्फ विशेष समाज के लोग ही देख रहे हैं.

etv bharat
हिंदूवादी संगठन ने पठान का किया विरोध

आईपी मॉल के मैनेजर शितला शरण सिंह ने कहा कि यहां पठान मूवी को रिलीज हुए तीन दिन हो गए. दर्शकों की काफी भीड़ फिल्म देखने आ रही है. सभी फिल्म को बहुत पसंद कर रहे है. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम अगर न रहती तो मूवी यहां नहीं चल पाती. फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं की कुछ लोग इसका विरोध न जाने क्यों कर रहे है. फिल्म तीन दिन से हाउसफुल जा रही है. वहीं, उन्होनें कहा कि आज विरोध के दौरान जो भी दर्शक फिल्म समय से नहीं देख पाए है. अगर ऐसी कोई शिकायत किसी के द्वारा आती है तो हम उन्हें दूसरे शो के दौरान बैठाकर फिल्म देखा देंगे.

यह भी पढ़ें- Grand Museum In Kashi: योगी सरकार का रैदासियों को खास उपहार, 24 करोड़ में बनेगा संत शिरोमणि गुरु रविदास का भव्य म्यूजियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.