ETV Bharat / state

विश्व वैदिक सनातन संघ की एक और घोषणा, संस्था और परिवार के सदस्यों का पूरा पैसा सीएम योगी को देंगे

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 12:33 PM IST

ज्ञानवापी मामला
ज्ञानवापी मामला

ज्ञानवापी मामले से जुड़े 5 मुकदमों की पॉवर ऑफ अटॉर्नी विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने सीएम योगी को सौंपने का निर्णय लिया था. अब उन्होंने एक और घोषणा की है.

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले से जुड़े 5 मुकदमों की पॉवर ऑफ अटॉर्नी विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने की घोषणा के बाद सोमवार को उन्होंने एक और घोषणा की. उन्होंने कहा कि विश्व वैदिक सनातन संघ और अपने परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खाते में 31 अक्टूबर 2022 तक जमा पूरा पैसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप देंगे.

जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि ज्ञानवापी से संबंधित 5 मुकदमों की पावर ऑफ अटॉर्नी महाराज योगी आदित्यनाथ को देने का हमने निर्णय लिया था. उसकी कागजी कार्यवाही 15 नवंबर तक पूरी कर लेंगे. उसके साथ ही विश्व वैदिक सनातन संघ और उनके परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खाते में 31 अक्टूबर 2022 तक जमा संपूर्ण धनराशि भी पूरे विवरण के साथ सीएम योगी को सौंपी जाएगी. धनराशि सौंपने के साथ ही जब से अकाउंट खुले हैं, तब से लेकर अब तक की बैंक स्टेटमेंट भी महाराज जी को सौंपी जाएगी.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 10 नवंबर को सुनवाई

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि परिवार में उनके अलावा पत्नी किरन सिंह, दत्तक पुत्र सूरज सिंह बिसेन, भतीजी राखी सिंह और दामाद इंद्रजीत सिंह का बैंक अकाउंट है. सभी के बैंक अकाउंट और विश्व वैदिक सनातन संघ के बैंक अकाउंट में आज यानी 31 अक्टूबर तक जितना पैसा जमा है, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाएगा. इससे संबंधित कागजी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.