ETV Bharat / state

बनारस में एक करोड़ शिवलिंग के पूजन के साथ बना विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक की टीम ने की घोषणा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 4:35 PM IST

Etv Bharat
एक करोड़ शिवलिंग पूजन

वाराणसी में एक करोड़ शिवलिंग के पूजन के साथ विश्व रिकॉर्ड (Varanasi Shivalinga World Record) बना है. गिनीज बुक की टीम ने जांच के बाद नए विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की.

वाराणसी: काशी में पहली बार एक करोड़ से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग के पूजन का काम जोर-शोर से चल रहा है. इन सब के बीच इस आयोजन को लेकर इस अद्भुत कार्य के लिए इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. इसको लेकर गिनीज बुक की टीम बीते दो दिनों से वाराणसी में मौजूद थी.

mhgmgmhgmhgm
विजयानंदनाध गुरु सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष टी रामचंद्र साई को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया

वाराणसी के शिवाला घाट के चेतसिंह किले में 9 दिवसीय अनुष्ठान में एक करोड़ एक लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. एक करोड़ एक लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने और द्वादश ज्योतिर्लिंग और स्थानीय शिवलिंग का पूजन करने का देश में पहला महाआयोजन बना है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में सीईओ पवन सोलंकी ने पार्थिव शिवलिंगों की संख्या की जांच की. इस महाआयोजन को गिनीज बुक में शामिल करने की घोषणा भी की.

etv bharat
मिट्‌टी, गाय का गोबर, गोमूत्र और गंगाजल से बनाए गए एक करोड़ शिवलिंग

काशी में हर साल सवा लाख पार्थिव शिवलिंगार्चन होता है. लेकिन, पहली बार काशी में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगार्चन किया गया. विजयानंदनाध गुरु सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट (तेलंगाना) के बैनर तले महानुष्ठान में दक्षिण भारत से आए 500 वैदिक ब्राह्मण और विद्वान शामिल हुए हैं. कांची पीठ के शंकरायाचार्य जगतगुरु विजयेंद्र सरस्वती स्वामी, 9 पीठाधीश्वर के निर्देशन में करीब 20 हजार श्रद्धालु साक्षी बने.

etv bharat
10 हजार लोगों की टीम ने पांच महीने में इस काम को किया पूरा

रविवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने पार्थिव शिवलिंगों की संख्या की गणना की. 19 से 27 नवंबर तक एक करोड़ एक लाख की संख्या में शिवलिंग की पूजा, अभिषेक के फोटो व वीडियोज देखे. निरीक्षण के दौरान परंपरा और विधान भी जाना. इसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया के पवन सोलंकी ने श्री विजयानंदनाध गुरु सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष टी रामचंद्र साई को मेडल और वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया.

इसे भी पढ़े-काशी में पूजे जाएंगे एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग, कितने दिन में बने शिवलिंग, क्यों हो रहा ये आयोजन

इसके पहले यह विश्व रिकॉर्ड उज्जैन में 2016 में सिंहस्थ कुंभ में बनाया गया था. 4 मई 2016 को एक दिन में यह कार्य हुआ था. एक दिन में सर्वाधिक संख्या में पार्थिव शिवलिंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड पं. देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) मध्य प्रदेश व शिष्यों ने एक दिन में अड़सठ करोड़ आठ सौ हजार (68800000) पार्थिव शिवलिंग बनाए जो ऐतिहासिक है.

विजयानंदनाध गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र साईं व डॉ. वेंकट के गंजम ने बताया कि एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग को हैदराबाद की पांच हजार महिलाओं और पांच हजार अन्य शिष्यों ने देश भर के 58 केंद्रों पर तैयार किया है. 10 हजार लोगों की टीम ने पांच महीने में इस काम को पूरा किया. मिट्‌टी, गाय का गोबर, गोमूत्र और गंगाजल से बनाए गए हैं. हैदराबाद में बनाकर इन्हें विशेष वाहनों से वाराणसी लगाया गया है.

इस आयोजन को पूर्ण करने के लिए लगभग 5 महीने के अथक प्रयास के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग को निर्मित करके काशी लाया गया है. शिव अर्चना के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़े-BHU की खोज में खुलासा, गुप्तकाल में पूजे जाने वाले शिवलिंग और फूलों के कारोबार के प्रमाण मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.