ETV Bharat / state

वाराणसी: गूगल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:35 PM IST

ऑनलाइन शिक्षा के लिए गूगल के साथ यूपी सरकार के समझौते के बाद वाराणसी जिले में परियोजना का उद्घाटन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित किया. इसके साथ ही गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शिक्षा प्रमुख बानी धवन ने भी परियोजना के बारे में जानकारी दी.

गूगल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
गूगल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए गूगल के साथ समझौता किया है. इसके बाद अब छात्रों और शिक्षकों को शिक्षा के लिए गूगल क्लास रूम और जी सूट तक पहुंच मिलेगी. जो दूरस्थ शिक्षा का समर्थन करने के लिए समाधान प्रदान करेंगे. कोविड-19 के प्रकोप के कारण स्कूल बंद हैं, इस स्थिति में यह कदम काफी महत्वपूर्ण है.

इस परियोजना का पहला चरण शुक्रवार को वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लॉक में शुरू किया गया. इसमें 1,500 से अधिक शिक्षक शामिल होंगे. यह शिक्षक अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के बारे में व्यापक प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे.

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस परियोजना का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के पहले बैच के साथ बातचीत की और सभी शिक्षकों को इसके लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे अपनी ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए गूगल क्लास रूम और जी सूट का उपयोग कैसे करें और कोविड के इस बदलते समय को कैसे अपनाएं.

इस दौरान गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शिक्षा प्रमुख बानी धवन ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश और वाराणसी के प्रशासन को राज्य के शिक्षकों और छात्रों की मदद करने के लिए कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देती हूं. यह बहुत ही अच्छी पहल है. उन्होंने बताया कि ये यह उपकरण इंटरैक्टिव सत्रों की अनुमति देते हैं, जो शिक्षकों को पाठ की व्याख्या करने की अनुमति देगा. साथ ही छात्र घर बैठे भी अपने संदेह पूछ सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस पर होमवर्क और असाइनमेंट अपलोड किए जा सकते हैं और शिक्षक उन्हें ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.