ETV Bharat / state

बीटीसी की परीक्षा देने जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:07 PM IST

वाराणसी के नुवांव बाईपास पर बुधवार की सुबह ट्रक के धक्के से बाइक से गिरी छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहींं हादसे में बाइक चला रहा पड़ोसी बाल-बाल बच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बीटीसी की परीक्षा देने जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा
बीटीसी की परीक्षा देने जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली बीटीसी की छात्रा को नुवांव बाईपास पर एक ट्रक ने रौंद दिया. इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छात्रा को ट्रक ने रौंदा
जिले की नुवांव बाईपास पर ट्रक के धक्के से बाइक से गिरी बीटीसी की छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में बाइक चला रहा पड़ोसी बाल-बाल बच गया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा की रहने वाली 24 वर्षीय सुमन भारतीय अपने पड़ोसी लालू के साथ बाइक से बीटीसी की परीक्षा देने रामनगर जा रही थी. वहीं बाईपास से सब्जी मंडी के पहले सर्विस मार्ग पर पीछे से ट्रक ने धक्का मारा तो सुमन ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया.

परिजनों ने किया हंगामा
सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस दौरान पुलिस को घरवालों व स्थानीय नागरिकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. परिजन नारेबाजी करते हुए वहीं पर बैठ गए. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद लोगों ने शव को उठाने दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता पंचम पान की दुकान चलाते हैं. पंचम के दो बेटे और एक बेटी सुमन थी. मृतका सुमन की मां कि पहले ही मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.