ETV Bharat / state

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जारी की पियरी चौकी की कथित वसूली लिस्ट, कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:04 PM IST

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) ने शुक्रवार को पियरी पुलिस चौकी की कथित वसूली लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट अगस्त माह की बताई जा रही है. पूर्व आईपीएस ने पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Etv Bharat
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और कथित वसूली लिस्ट

वाराणसी: पूर्व रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा समय-समय पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर कार्रवाई की मांग की जाती है. इसी के तहत उन्होंने कई बार वाराणसी के थाना और पुलिस चौकी की कथित वसूली लिस्ट भी जारी की है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पियरी पुलिस चौकी के अगस्त माह की कथित वसूली लिस्ट जारी कर पुलिस कमिश्नर से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी काशी को जांच करने का आदेश दिया है.

अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है. यह सूची अगस्त 2022 की बताई गई है. इस सूची में कई लोगों के नाम और उनसे प्राप्त धनराशि अंकित है. सूचना देने वाले ने अमिताभ को बताया कि इसमें कई अपराधियों के नाम भी हैं, जिसमें एक अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है.

gfh
fdhgf

यह भी पढ़ें: पुलिस लाइन के खाने में कमी निकालने वाले सिपाही को सम्मानित करेगी आमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना द्वारा इस मामले में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की गई है, जिस पर पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने ट्वीट (Police Commissioner Varanasi Tweet) कर बताया है कि उनके द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान में लिया गया है. प्रकरण की जांच डीसीपी काशी को दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सांसद अतुल राय के बरी होने पर बोले अमिताभ ठाकुर, मुझे भी चाहिए न्याय


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.