ETV Bharat / state

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:15 PM IST

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

वाराणसी: पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने खोजवा थाना भेलूपुर क्षेत्र में 92.94 लाख रुपए की बरामदगी को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठाई है.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार यह मामला ऐसा बिल्कुल नहीं है जैसा एफआईआर में दिखाया गया है. इसके विपरीत यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जाता है.

वहीं सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रखने वाले अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले में थाने से ऊपर के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है किंतु वाराणसी के वरिष्ठ अफसरों द्वारा इन संलिप्त अफसरों पर उनके रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले के संबंध में उन्हे सबूत के तौर पर सीसीटीवी, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेजे हैं, जो वे जांच एजेंसी को सौंपेंगे.

वहीं, आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के चलते भेलूपुर थाना इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद जांच के उपरांत इन्हें बर्खास्त किया गया था.इनमें बर्खास्त होने वाले पुलिसकर्मियों में भेलूपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, एसआई सुशील कुमार, एसआई महेश कुमार, एसआई उत्कर्ष चतुर्वेदी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय, शिवचंद्र हैं.

ये भी पढ़ेंः जयमाल के दौरान दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन के परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीटा

ये भी पढ़ेंः चंदौली में भीड़ के चलते 21 साउथ इंडियन की ट्रेन छूटी, रेलवे स्टाफ को बनाया बंधक, हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.