ETV Bharat / state

BHU में सिविल सेवा के लिए फ्री कोचिंग के आवेदन की बढ़ी तारीख, जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 11:45 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सिविल सेवा के लिए फ्री कोचिंग के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) में सिविल सेवा प्री-मेंस की कोचिंग चलती है. इस बार सिविल सेवा प्री-मेंस 2023-24 की तैयारी कराई जा रही है. अब इससे जुड़ी खबर ये है कि इस बार कोचिंग में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलने की तारीख बढ़ा दी गई है. कोचिंग में अब 20 नवंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जो युवा कोचिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है. एडमिशन के लिए पूरी जानकारी BHU के पोर्टल पर जाकर ले सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है.

दरअसल, साल 2022 में 22 अप्रैल को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से देशभर के 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में SC और OBC उम्मीदवारों के लिए कोचिंग की शुरुआत की गई थी. उस समय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार मौजूद थे. डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) में सिविल सेवा प्री-मेंस की नि:शुल्क कोचिंग चलती है. इसमें केवल अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाता है. इसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं. इस कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रो. आरएन खरवार हैं.

अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) में सिविल सेवा प्री-मेंस की नि:शुल्क कोचिंग में एडमिशन फॉर्म की तारीख बढ़ा दी गई है. इसके लिए 20 नवंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी. इसको लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि इससे पहले एडमिशन के लिए अंतिम तारीख 15 नवंबर रखी गई थी. वहीं इसके लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. कोचिंग में एडमिशन के लिए 200 रुपये फॉर्म की फीस लग रही है. इससे संबंधित जानकारी https://www.bhu.ac.in/dace पर मिल जाएगी. ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.

महिलाओं के लिए 30 फीसदी सीटें आरक्षित
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) में सिर्फ अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के ही अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाता है. इस कोचिंग में एडमिशन के लिए कुल 100 सीटें हैं. इन सीटों में 70 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति और 30 फीसदी सीटें OBC के लिए आरक्षित हैं. इसके साथ ही इन्हीं 100 सीटों में से महिला अभ्यर्थियों के लिए 30 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं. ऐसे में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसके लिए परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है.

कोचिंग में ये सुविधाएं मिलती हैं

  • कोचिंग में 100 छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरुम की व्यवस्था
  • कोचिंग में लाइब्रेरी, हाई-स्पीड वाई-फाई आदि सुविधाएं
  • 100 छात्रों में से 10 को प्री-एग्जाम में क्वालिफाई कराने का टारगेट
  • SC और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के ही अभ्यर्थियों को एडमिशन
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए 30 फीसदी सीटें आरक्षित
  • एडमिशन प्रक्रिया एक्जान के माध्यम से पूरी की जाती

ये भी पढे़ंः होटल मालिक को भारी पड़ा ऑफर: विराट कोहली जितने रन बनाएगा बिरयानी पर उतना डिस्काउंट, शतक मारते ही मुफ्त में बिरयानी खाने टूटी पब्लिक, पुलिस ने खदेड़ा

ये भी पढे़ंः 24 घंटे में दूसरी घटनाः दरभंगा के बाद वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.