ETV Bharat / state

हर घर नल योजना की धीमी रफ्तार पर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा खफा, एक्सईएन को दी चेतावनी

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:58 PM IST

Etv Bharat
दुर्गा शंकर मिश्रा ने वाराणसी के विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शुक्रवार को वाराणसी (Durga Shankar Mishra in varanasi) पहुंचे. यहां उन्होंने वाराणसी के विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra in varanasi) ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में वाराणसी में विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियो एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गतिमान परियोजनाओं युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं. इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए. उन्हें निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर 16 किलोमीटर शेष बचे सड़क निर्माण कार्य के बाबत जानकारी के दौरान इसे तत्काल प्राथमिकता पर पूरा कराए जाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने इसमें आ रही भूमि विवाद संबंधी अड़चनों को प्राथमिकता पर समाधान कराए जाने पर विशेष जोर दिया. वाराणसी में 10 स्थानों पर चल रहे सीएनजी स्टेशन निर्माण कार्य को भी पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया. सारनाथ रेल मार्ग पर कज्जाकपुरा के पास ऊपरगामी सेतु निर्माण में रेलवे से धन आवंटन न होने के कारण कार्य प्रभावित होने की जानकारी पर उन्होंने कमिश्नर से इस बाबत ड्राफ्ट बनाकर शासन को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया, ताकि रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर धन आवंटन सुनिश्चित कराया जा सके.

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने बुद्धिस्ट सर्किट के विकास कार्य को तेज गति से कराए जाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कैंट से गोदौलिया गिरजाघर चौराहे तक रोपवे के निर्माण कार्य की प्रगति, कमिश्नरी कार्यालय परिसर में बनाने वाले एकीकृत मंडलीय कार्यालय भवन और गौतम बुद्ध इको पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में मुख्य सचिव को अवगत कराया. इस दौरान कमिश्नर ने वाराणसी में 9625.94 करोड़ की 38 गतिमान विकास परियोजनाओं का डिजिटली प्रेजेंटेशन दिया.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पीएम किसान पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिये जाएंगे. हर घर नल योजना की धीमी प्रगति पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के एक्सईएन से इस बाबत जानकारी. बताया गया कि एलएनटी द्वारा हाउस कनेक्शन किए जाने हेतु कम श्रमिक लगाए जाने के कारण कार्य की धीमी प्रगति रही. जिस पर मुख्य सचिव ने गहरी नाराजगी जताते हुए विभागीय एक्सईएन को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया तथा सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य शीघ्र पूर्ण होने की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सचिव ने हाउस कनेक्शन के लिए आईटीआई से प्लंबर की ट्रेनिंग करने वाले लोग बच्चों तथा अन्य इच्छुक लोगों को इसका प्रशिक्षण दिलाए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इससे जहां कार्य पूर्ण होगा, वही नौजवान बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. जिलाधिकारी ने पशुओं में हो रहे लंपी डिजिज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जनपद में इसका सर्वे कराकर पशुओं का समुचित टीकाकरण सुनिश्चित कराई जा रही है. एक लाख 13 हजार के सापेक्ष 43 हजार पशुओं का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है. इससे किसी भी पशु की जान नहीं गई है.

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्टेडियम कांप्लेक्स के मॉडल, कमांड कंट्रोल रूम में नवनिर्मित त्रिनेत्र का निरीक्षण और दशाश्वमेध स्थित दशाश्वमेध प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया. कमांड कंट्रोल रूम सिगरा में नव निर्मित एडवांस्ड त्रिनेत्र कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान यहां के प्रभारी ने सर्विलांस कैमरों के बारे में और उनके फंक्शन्स के बारे में जानकारी दी.

मुख्य सचिव ने मौके पर उपस्थित डीसीपी कैंट मनीष कुमार शांडिल्य को निर्देशित किया कि सर्विलांस सीसीटीवी कैमरे की मदद से किस प्रकार से क्राइम करने वालों को पकड़ा गया और केस को निपटाया गया. उसे सोशल मीडिया और चैनल पर प्रचारित प्रसारित कराए. जिससे अपराध करने वाले कैमरे की नजर का खौफ खाए और अपराध करने से डरें. जनता में भी संदेश जाये कि शहर का कोना कोना प्रशासन की सुरक्षा व निगरानी में है महिलायें बच्चे घर से बाहर सुरक्षित महसूस करें.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच से हड़कंप, 10 बर्खास्त 2 पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.