ETV Bharat / state

पूर्वांचल की फल-सब्जी ही नहीं अब केले के पत्तों और फूलों का भी लुत्फ उठाएंगे दुबई के शेख

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 3:38 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केले के पत्तों और फूलों का निर्यात अभी तक दक्षिण भारत के राज्यों से होता आया है. लेकिन, इस बार यूपी से इसकी डिमांड आई है. जिसका पहला कंसाइन्मेंट भेज दिया गया है.

वाराणसी: बनारस और आसपास के जिलों से पूर्वांचल के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए विदेश तक सब्जियों और फलों को भेजने का काम किया जा रहा है. लेकिन, अब किसान सिर्फ फल और सब्जियों से नहीं बल्कि पत्तों के जरिए भी कमाई करेंगे. क्योंकि दुबई से केले के पत्ते और केले के फूल के बड़े ऑर्डर आए हैं. इनका अब दुबई एक्सपोर्ट किया जा शुरू हो गया है.

आंकड़ों में देखें अब तक का निर्यात
आंकड़ों में देखें अब तक का निर्यात

पूर्वांचल के केले, उसके पत्ते व केले के फूल का स्वाद पहली बार दुबई के शेख चखेंगे. गाजीपुर से पहली बार इसकी खेप यूनाइटेड अरब अमीरात निर्यात हुई है. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव ने वर्चुअली फ्लैग ऑफ करके कंसाइनमेंट को रवाना किया. केला ज्यादातर दक्षिण भारत से निर्यात होता है. अब पूर्वांचल के किसान भी विदेशी बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं. पिछले साल अगस्त महीने के मुकाबले इस वर्ष अगस्त में 10 मीट्रिक टन निर्यात में वृद्धि हुई है.

Varanasi News
पहला कंसाइन्मेंट भेजने के तैयार टीम

ज्यादातर केले के पत्तों का निर्यात दक्षिण भारत से होताः केले का फल, फूल और पत्ते ज्यादातर दक्षिण भारत से निर्यात होते हैं. लेकिन, किसानों की मेहनत से अब पूर्वांचल का केला, उसके पत्ते और फूल विदेश में पैठ बनाने लगे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मदद से एपीडा फलों और सब्जियों को विदेशी बाजार में उपलब्ध करा रहा है. गाजीपुर का केला अपने पत्तों और फूलों के साथ विदेश की सैर करेगा.

Varanasi News
केले का फूल

पहली बार यूपी से हो रहा केले के पत्तों का निर्यातः वाराणसी स्थित एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक ने बताया कि पहली बार पूर्वांचल के गाजीपुर के केले के फल, फूल और पत्ते निर्यात हो रहे हैं जबकि पहले ये दक्षिण भारत से ही निर्यात होता था. इसके अलावा अमड़ा, करौंदा, भिंडी और परवल भी यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए निर्यात हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी नगर निगम 34 हजार सम्पतियों को करेगा कुर्क, देखें कहीं इसमें आपकी प्रॉपर्टी तो नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.