ETV Bharat / state

दूसरे के नाम गोल्डन कार्ड जारी होने पर न घबराएं नहीं, दर्ज कराएं शिकायत

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:23 AM IST

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आपके नाम का आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card ) यदि किसी कारणवश और किसी के नाम जारी हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप प्रामाणित दस्तावेज से अपना नाम दोबारा दर्ज करा सकते हैं.

गोल्डन कार्ड
गोल्डन कार्ड

वाराणसी: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आपके नाम का आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card ) यदि किसी कारणवश और किसी के नाम जारी हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. जी हां आप प्रमाणिक दस्तावेज द्वारा पुनः अपना नाम कार्ड पर अंकित करा सकते हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सामान्य तौर पर ये देखा जाता है कि कार्ड बनवाते समय कुछ त्रुटियां हो जाती हैं और लोग काफी परेशान हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आमजन के पास योजना से प्राप्त कोई प्रामाणिक दस्तावेज उपलब्ध हैं, जैसे कि प्रधानमंत्री का पत्र या प्लास्टिक कार्ड तो अपनी शिकायत टोल फ्री नं. 1800-1800-4444 या 14555 पर दर्ज करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त योजना से सम्बन्धित दस्तावेज लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट टीम के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. संबंधित मामले की जांच के पश्चात् शिकायत दूर कर दी जाएगी. इसके उपरांत लाभार्थी सूचीबद्ध चिकित्सालय या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है.

इस संबंध में स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार का कहना है कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः पात्रता पर आधारित है. इसकी सूची वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार की गई है. पात्र परिवारों के लाभार्थी की अनुबंधित अस्पतालों में पहचान सुनिश्चित होने के पश्चा‌त पांच लाख तक का निशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. लाभार्थी किसी भी अनुबंधित सरकारी अथवा निजी अस्पताल में अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो पहचान पत्र ले जाकर अपनी पहचान एवं पात्रता सुनिश्चित कर सकता है. उन्होंने बताया कि कोई भी लाभार्थी www.mera.pmjay.gov.in के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकता है.

आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1800-1800-4444 या 14555 पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है. एंड्राइड फोन पर उपलब्ध ऐप आयुष्मान सारथी के माध्यम से भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है. सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची हर जिले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, ग्रामीण व शहरी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पास उपलब्ध हैं, वहां से भी यह जानकारी ली जा सकती है.

पढ़ें: आज गरीबों को वितरित किया जाएगा राशन, लाभार्थियों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक करीब 2.85 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. इसके साथ ही जनपद में जून 2021 से चल रहे विशेष गोल्डन कार्ड अभियान में 17,821 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. योजना के तहत अभी तक एक लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को कवर किया जा चुका है. जिले में अभी तक 61,305 लाभार्थियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.