ETV Bharat / state

डाफी टोल प्लाजा पर जाम से नाराज डीएम ने NHAI के अधिकारियों को किया तलब

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में डाफी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम और प्रदूषण को लेकर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने एनएचएआई के परियोजना निदेशक से नाराजगी व्यक्त करते हुए रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्वक कार्य संपन्न कराने के लिए कहा है.

डाफी टोल प्लाजा पर जाम
डाफी टोल प्लाजा पर जाम

वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा पर लगातार कई दिनों से वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. इस जाम के कारण मोहनसराय से लेकर सासाराम तक की हाईवे की दशा खराब हो गई है. आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं घटित होती हैं. इसके चलते जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एनएचएआई के अधिकारियों को तलब किया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने डाफी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम और प्रदूषण को लेकर एनएचएआई परियोजना निदेशक से नाराजगी व्यक्त की है. डीएम ने कहा है कि तत्काल ऐसी व्यवस्था की जाए कि डाफी टोल प्लाजा पर जाम न लगे. साथ ही साथ उन्होंने हाईवे की सड़कों को ठीक कराने के लिए भी तलब किया. डीएम ने कहा कि निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक कार्य को संपन्न करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी.

जाम के कारण होती हैं दुर्घटनाएं

टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम के कारण अक्सर बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. जाम से बचने के लिए बाइक सवार गलत तरीके से रास्ते को क्रॉस करते हैं, जिससे वह बड़ी गाड़ियों के चपेट में आ जाते हैं और बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.