ETV Bharat / state

वाराणसी में दिव्य कला मेला, दिव्यांग कारीगरों ने हुनर दिखाया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:44 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी में दिव्य कला मेला (Divya Kala Mela in Varanasi) का शुभारंभ शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री नारायण स्वामी ने किया. इसमें 20 राज्यों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर अपना हुनर दिखा रहे हैं.

वाराणसी: देश में दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम तरीके की योजनाओं का संचालन कर रही है. इसी क्रम में पूरे देश में दिव्य कला मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे दिव्यांग कारीगरों को सशक्त बनाया जा सके. मेले की श्रृंखला में इस बार सातवां मेला पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित किया गया. यहां पर 20 राज्यों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर अपने उद्यम और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि यह मेला वोकल फ़ॉर लोकल (Vocal for Local) की अवधारणा पर लगाया गया है.

वाराणसी में दिव्य कला मेले का केंद्रीय राज्य मंत्री नारायण स्वामी ने किया शुभारंभ
वाराणसी में दिव्य कला मेले का केंद्रीय राज्य मंत्री नारायण स्वामी ने किया शुभारंभ
बता दें कि, वाराणसी में दिव्य कला मेला (Divya Kala Mela in Varanasi) का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री नारायण स्वामी ने किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दिए दिव्यांग शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि, पीएम मोदी के दिए गए दिव्यांग शब्द ने समाज के लोगों की सोच बदली है. मंत्री (Union Minister of State Narayan Swamy) ने कहा कि आज दिव्यांग समाज के मुख्य धारा से जुड़ गया है. केंद्र सरकार ने विशेष रूप से दिव्यांगजनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की और इसी के तहत इस मेले का आयोजन किया गया है. वर्तमान समय में दिव्यांग बंधु समाज से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और सरकार इनका साथ दे रही है.
वाराणसी में दिव्य कला मेले का आयोजन
वाराणसी में दिव्य कला मेले का आयोजन
24 सितंबर तक चलेगा मेला: मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीण बैंकों द्वारा दिव्यांग लाभार्थियों में ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. इसके साथ ही टोकन के रूप में सहायक उपकरण भी वितरित कर सभी दिव्यांग उद्यमियों की हौसला बढ़ाया. बता दें कि यह मेला वाराणसी के मैदागिन में टाउन हॉल मैदान में लगाया गया है, जो 24 सितंबर तक चलेगा. यह देश में आयोजित सातवां मेला है. इसके पहले दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर, गुवाहाटी,जयपुर में अलग-अलग श्रृंखला में मेलों का आयोजन किया गया था. उत्पाद कर रहे लोगों को आकर्षित: वाराणसी में पहली बार ये मेला आयोजित किया गया है. इस मेले में 20 राज्यों के 100 से ज्यादा दिव्यांग कारीगर हिस्सा ले रहे हैं और इस मेले में अपनी हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. मेले में जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्यों सहित देश की अलग-अलग हिस्सों के आकर्षक उत्पाद, हस्तशिल्प, कढ़ाई के काम, अलग-अलग राज्यों के स्पेशल व्यंजन, पैकेज फूड इत्यादि मौजूद हैं. यह लोगों का ध्यान सहज ही अपनी और आकर्षित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महिला मित्र की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करने पर छात्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.