ETV Bharat / state

पेट्रोल/डीजल को GST के लाया जाए - दिनकर सबनीस

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 10:25 PM IST

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री दिनकर सबनीस रविवार को वाराणसी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पेट्रोल/डीजल को जीएसी के दायरे में लाने की मांग की.

दिनकर सबनीस
दिनकर सबनीस

वाराणसी : ग्राहक अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री दिनकर सबनीस रविवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी पहुंचे दिनकर सबनीस ने पेय जल की उपलब्धता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती हुई जनसंख्या के सामने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. ग्राहक पंचायत का स्पष्ट मत है कि प्रत्येक नागरिक को पीने का शुद्ध पानी मुहैया होना चाहिए.

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री दिनकर सबनीस ने कहा कि स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिका, नगर निगम, ग्राम पंचायत आदि की जिम्मेदारी तय होना चाहिए कि वह अपने क्षेत्र के समस्त नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति बोतलबंद और RO फिल्टर पानी नहीं खरीद सकता है. ऐसे में शुद्ध पानी उपलब्ध कराना स्थानीय निकायों का कर्तव्य है.

दिनकर सबनीस

दिनकर सबनीस ने कहा कि ग्राहक पंचायत लंबे समय से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रही है. वर्तमान में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रकार के कर होने से पेट्रोल/डीजल के दामों में काफी अंतर रहता है. यदि इन उत्पादों पर जी.एस.टी लागू किया जाए, तो सभी राज्यों में समान दर रहेगी और मूल्य नियंत्रित रहने से ग्राहकों को लाभ होगा.

परिवहन लागत नियंत्रण में रहने से अन्य वस्तुओं की महंगाई पर भी प्रभावी रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की केंद्रीय वित्त मंत्री से मांग है, कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए प्रस्ताव काउंसिल में प्रस्तुत करें. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत समस्त राज्य सरकारों के मुख्य मंत्रियों से आग्रह करती है कि वे ग्राहकों के हित में इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करें.

इसे पढ़ें- T20 World Cup| IND vs PAK: पाकिस्तान के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने रखा 152 रनों का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.