ETV Bharat / state

देव दीपावली पर वाराणसी नहीं आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:35 AM IST

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मंगलवार रात देव दीपावली की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 5, 6 और 7 नवंबर को राजघाट पर आयोजित होंगे.

Etv Bharat
Dev Deepawali in Varanasi

वाराणसी: देव दीपावली को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके साथ ही उन कयासों पर भी रोक लग गई है, जिसे लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ था. मंगलावर रात यह स्पष्ट हो गया है कि द्रोपदी मुर्मू का वाराणसी में कोई कार्यक्रम नहीं हैं. वहीं, किसी अन्य वीआईपी का भी देव दीपावली कार्यक्रम नहीं है. वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आने की संभावना है. लेकिन, उनका भी प्रोटोकॉल अभी तक प्रशासन को नहीं मिला है.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मंगलवार रात देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री 5 नवंबर को वाराणसी आ सकते हैं और यहां पर देव दीपावली के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद 6 नवंबर को चंदौली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह भी संभव है कि देव दीपावली की पूर्व संध्या पर सीएम तैयारियों का जायजा ले और अगले दिन यहां देव दीपावली देखें. ऐसे में 5 नवंबर तक तैयारी शत-प्रतिशत पूरी होनी चाहिए. देव दीपावली के मौके पर न्यायाधीश समेत अन्य अतिथि मौजूद होंगे. इन सभी लोगों को बोट से नमोघाट से राजघाट लाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने ये भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम पांच, छह व सात नवंबर को राजघाट पर आयोजित होंगे. उन्होंने तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि घाटों पर जमा मिट्टी को जल्द से जल्द साफ करवाया जाए और जो घाट सजाए जाते हैं, उनको पूरी तरह से साफ कराकर वहां सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से गंगा घाट जाने वाले रास्ते और चौराहों को सजाने का काम भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कहा, हर नगरीय निकाय में गठित होगी सिविल डिफेंस की इकाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.