ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का खंडहर में मिला शव

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:12 PM IST

वाराणसी में तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का खंडहर में मिला शव. पड़ोसी पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप. चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव की वारदात.

वाराणसी में नाबालिग लड़की का मिला शव
वाराणसी में नाबालिग लड़की का मिला शव

वाराणसी : वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी होने के बाद, परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है. सबसे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नाबालिग लड़की पिछले तीन दिनों से गायब थी, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.

दरअसल, चौबेपुर थानांतर्गत चांदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमौली में एक नाबालिग लड़की का शव उसके पुराने कच्चे मकान में मिला है. लड़की का शव उस घर में पड़ा था, जिसमें उपले रखे जाते हैं. वारदात की जानकारी तब हुई, जब मृतक नाबालिग लड़की की बहन खाना बनाने के लिए उस घर में उपले (गोहरी) लेने गई. बहन की लाश देखकर वो सन्न रह गई. आनन-फानन में रोते बिलखते हुए उसने मामले के बारे में परिजनों को बताया. लड़की की लाश देखकर परिजन भी आवाक रह गए. परिजनों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी मय फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़ं- Unnao Bridge Collapse : उन्नाव-कानपुर को जोड़ने वाला पुल हुआ जर्जर, हादसों को दे रहा दावत


परिजनों की मानें तो मृतका बीते तीन दिनों से गायब थी. दो दिन तक खोजने के बाद कुछ जानकारी हासिल नहीं हुई, तो सोमवार को पुलिस चौकी चांदपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन इसी बीच मंगलवार को लड़की का शव पुराने खंडहर हो चुके मकान में मिलने के बाद परिवार में हाहाकार मच गया. इस बारे में चौकी प्रभारी चांदपुर मोहित वर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पड़ोस के ही जनार्दन यादव के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.