ETV Bharat / state

Smuggling In Varanasi: अंडरगारमेंट में रखकर सोने की तस्करी, एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:53 AM IST

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट में कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा लिया. वो अपने अंडरगारमेंट में सोना छिपाकर शारजाह से आया था.

Smuggling In Varanasi
Smuggling In Varanasi

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार रात कस्टम विभाग बड़ी सफलता मिली. शारजाह से आया फैजाबाद का युवक सोने की तस्करी कर रहा था. उसे कस्टम विभाग ने सोने के साथ पकड़ लिया. युवक ने सोने को पेस्ट के रूप में जांघ में चिपकाकर अंडरगार्मेंट के नीचे छिपाया था. कस्टम विभाग ने शक के आधार पर जांच के दौरान सोना बरामद किया. विभाग के अनुसार सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध है, जिसका वजन में 176 ग्राम है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शाहजाह से आए हुए विमान में तस्करी का सोना ले आने की सूचना मिली थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी. शक के आधार पर एक पैसेंजर को रोककर उससे पूछताछ शुरू की गई, तो वह काफी असहज महसूस करने लगा. इस आधार को जब उसकी जांच शुरू हुई तो उसके पास से 176 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया. युवक फैजाबाद के गोसाईगंज भैसोलिया का रहने वाला है. उसका नाम रामचंदर है.

उसने पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मई 2022 में शारजाह के रास्ते दुबई गया था. शारजाह से आने वाले एयर इंडिया के विमान से वाराणसी आया. कस्टम ऑफिसर्स के मुताबिक आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित को कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजा जाएगा. हालांकि पकड़े गए युवक के लोकल नेटवर्क कनेक्शन के बारे में अभी कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी है. पूछताछ में युवक ने बस इतना ही बताया था कि उसे सोना वाराणसी तक पहुंचाने के लिए कहा गया था. लेकिन उसे यहां पर सोना किसे देना था, उसे यह नहीं पता है. बस उसे यह कहा गया था कि एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सोना उससे ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Electricity Regulatory Commission : बिजली दरों में 23 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकार, यह है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.