ETV Bharat / state

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाएं गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:20 AM IST

वाराणसी पुलिस ने अभियान चलाकर देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस देह व्यापार करने वाली महिलाओं को जेल भेज चुकी है.

वाराणसी में देह व्यापार में शामिल महिलाओं का भंडाफोड़
वाराणसी में देह व्यापार में शामिल महिलाओं का भंडाफोड़

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन के सामने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के पास कुछ महिलाओं का देह व्यापार में संलिप्त होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसपर पुलिस ने अभियान चलाया और कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने देह व्यापार में लिप्त महिलाओं के खिलाफ थाना प्रभारी राजू सिंह के निर्देश पर रोडवेज चौकी इंचार्ज कुलदीप मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, क्षेत्र में कुछ होटल वालों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है, जिनके इशारे पर देह व्यापार चल रहा था. अभियान में सिगरा पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा है जो देह व्यापार में शामिल है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसके पूर्व भी सिगरा पुलिस ने अभियान चलाया गया था. जिसमें पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पूरे मामले में सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि सिगरा के कैंट स्टेशन के सामने से देह व्यापार में लिप्त महिलाओं की शिकायत मिल रही थी. स्थानीय नागरिक भी इसको लेकर शिकायत कर रहे थे. जिसपर गुरुवार को अभियान चलाया गया है, जिसमें 4 महिलाओ को पकड़ा गया है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें: गेस्ट हाउस में आपत्तिजनक हालत में मिले कई प्रेमी जोड़े, पुलिस से लड़कियों ने परिजनों को न बताने की लगाई गुहार



यह भी पढ़ें: देह व्यापार में शामिल लोगों पर लगेगा गैंगेस्टर, होटलों में पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए थे कई आरोपी

Last Updated : Oct 20, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.