ETV Bharat / state

नशीली दवाओं के कोराबार का भंडाफोड़, गिराह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 41 लाख रुपये का माल जब्त

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 2:28 PM IST

वाराणसी पुलिस ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 अभियुक्तों का गिरफ्तार किया है. गिरोह दिल्ली से माल लाकर उसे यूपी और मध्य प्रदेश में बेचने वाले थे.

Etv Bharat
crime news Varanasi

वाराणसीः जिले की मंडुवाडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. रविवार को क्षेत्र के लखनपुर से मालवाहक ऑटो पर लदा 202 पेटी नशीला कफ सिरप बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 41 लाख 80 हजार बताई जा रही है. नशीली सिरप मिलने की सूचना पुलिस ने ड्रग विभाग को दे दी. सूचना पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने छानबीन की. ठोस कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

दरअसल, मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी. मुखबीर ने बताया था की कुछ लोग लखनपुर के समीप अवैध नशीला कफ सिरप लेकर खड़े हैं और उसे वाराणसी के मार्केट में बेचने की योजना बना रहे है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

मंडुवाडीह थाना प्रभारी के अनुसार, नशीले कफ सिरप के बरामदगी की सूचना पर ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उन्होंने कफ सिरप दिल्ली से लाये थे. जिसे वाराणसी और एमपी के मार्केट में बेचने की योजना थी. अभियुक्तों के पास से 41 लाख रुपये के 202 पेटी नशीली कफ सिरफ और 2.80 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है. तीनों अभियुक्तों की पहचान प्रशांत कुमार कसेरा (28), हिमांशु कसेरा (20), अजय केशरी (27) के रूप में हुई. तीनों चंदौली के रहने वाले है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः फर्जी फूंड इंस्पेक्टर को पकड़वाने पर पुलिस ने भाजपा नेता को पीटा, हंगामा, 4 सिपाही निलबिंत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.