ETV Bharat / state

बीएचयू के 13 छात्रों के खिलाफ लंका थाने में FIR दर्ज, ये है मामला

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:47 AM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कई बार छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, छात्रों नहीं माने.

Kashi Hindu University
Kashi Hindu University

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 13 छात्रों के खिलाफ लंका थाने में विश्वविद्यालय प्रशासन ने FIR दर्ज कराई है. कुलपति आवास के सामने बैचलर ऑफ वोकेशनल के छात्र पिछले 20 दिनों से अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कई बार छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, छात्रों मानने को तैयार नहीं है, उनका प्रदर्शन जारी है.

गौरतलब है कि इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए लिखा कि छात्र कुलपति आवास के बाहर अपना प्रदर्शन बंद कर दें. अन्यथा सभी के खिलाफ विश्वविद्यालय विधिक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा. वहीं, दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को दुर्भाग्यापूर्ण बताया है. एबीवीपी ने एक बयान जारी कर इस पूरे मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि 'बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपना मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है.'

लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने कहा कि बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के 13 छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एप्लीकेशन देकर प्राथमिकता दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कहना है कि यह लोग 29 जुलाई को कुलपति आवास पर प्रदर्शन कर रहे थे. उसके बाद मुख्य द्वार पर आकर प्रदर्शन किया. इससे यातायात बाधित हुआ.

ये भी पढ़ेंः बीएचयू एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन छात्रों की सूची आज होगी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.