ETV Bharat / state

यूपी ATS ने 50 हजार के इनामी नकली नोट तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:14 PM IST

वाराणसी में यूपी एटीएस ने 50 हजार के इनामी नकली नोट के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उससे पूछताछ की जा रही है.

etvbharat
etvbharat

वाराणसीः यूपी ATS ने 50 हज़ार के इनामी नकली नोट के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्कर को वाराणसी के मोहनसराय से गिरफ्तार किया गया है. उससे यूपी एटीएस ने गहन पूछताछ की है.

दरअसल, जाली भारतीय मुद्रा को बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से देश के भिन्न-भिन्न राज्यों में लाकर खपाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 अभियुक्तों के खिलाफ 11 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस गैंग का सदस्य सुभाष मण्डल काफी लंबे समय से वांक्षित था. वह पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. उसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी.

आरोप है कि अभियुक्त सुभाष मण्डल पाकिस्तान में अवैध तरीके से छपे नकली भारतीय नोटों को देश में खपाने का काम करता है. वह बंगाल सीमा से अफने सहयोगियों की मदद से नकली नोट को देश के अलग-अलग राज्यों में ले जाता है और फिर उन्हें खपाता है. थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज के अभियोग में अभियुक्त के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी किया गया है.

वहीं, आज उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट द्वारा अभियुक्त सुभाष मण्डल को मोहनसराय थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज में दाखिल किया गया. अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस की ओर से की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.