ETV Bharat / state

अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, प्रियंका के वाराणसी से मैदान में उतरने पर करेंगे पूरा समर्थनः अजय राय

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 6:14 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) जरूर लड़ेंगे. अगर प्रिंयका गांधी (Priyanka Gandhi) वाराणसी से चुनाव लड़ी तो जीत दिलाई जाएगी.

अजय राय वाराणसी पहुंचे
अजय राय वाराणसी पहुंचे

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय वाराणसी पहुंचे

वाराणसी: अजय राय ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत कर दी है. अजय राय प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा को जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. वहीं, प्रिंयका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में वह चाहे 2024 का लोक सभा चुनाव हो या कोई और चुनाव प्रदेश कांग्रेस पार्टी सभी में बेहतर प्रदर्शन करेगी और भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. प्रदेश में सभी चुनाव में पार्टी का परचम लहराएंगे.



कहा-ग्रामीण बूथ कार्यकर्ता है हमारे साथ: अजय राय ने कहा कि 'हमारे साथ बूथ लेवल का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है. हमारे साथ गांव का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है. अब एक-एक गांव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराएगी. यह बाबा विश्वनाथ की धरती है. महादेव की धरती से ये बिगुल बजा है और पूरे प्रदेश के साथ ही पूरे देश में इसका डंका बजेगा. 2024 के लोक सभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा इस प्रदेश के अंदर जिस तरीके से बेरोजगारी, महंगाई और डर का माहौल बनाया जा रहा है. आज प्रदेश और देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है. ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. कांग्रेस इस माहौल को खत्म करेगी'.

अजय राय वाराणसी पहुंचे
अजय राय वाराणसी पहुंचे



कांग्रेस का संदेश एक-एक घर व गांव तक पहुंचाएंगे: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारे नेता राहुल गांधी ने प्यार का पैगाम कन्याकुमारी से कश्मीर तक दिया है. हमारे नेता खड़गे और प्रियंका गांधी ने इस पर विश्वास किया है. हम राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ये संदेश एक-एक गांव और एक-एक घर तक पहुंचाएंगे. ये हम सब की जिम्मेदारी है'. वहीं विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का चेहरा न होने के भाजपा के दावे पर उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के पास क्या है? रोज जो आपको गाली देता रहा, जो आपको मठ में भेजता रहा, जो आपको गुजरात भेजता रहा उसे आज गठबंधन में लेकर उसको माला पहना रहे हैं'.



मुझे संघर्ष करने का परिणाम मिला है: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 'भाजपा को शर्म आनी चाहिए. पहले अपने गिरेबान में झांके, उसके बाद दूसरों पर आरोप लगाएं'. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद मिलने को लेकर कहा कि 'यह संघर्ष का नतीजा है. जेल किसने काटा, रासुका किसने झेला, कौन लगातार संघर्ष कर रहा है, कौन हर मुद्दे पर इस सरकार को एक्सपोज करता रहता है. वो अजय राय है, जो राहुल गांधी का सिपाही है. उनका कार्यकर्ता है. जो लड़ाई हमने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी में लड़ी, ये लड़ाई अब चंदौली से लेकर गाजीपुर और पूरे प्रदेश में लड़ेंगे'. एक सवाल के जवाब में अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे.



हर चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे: प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि अगर उनकी इच्छा वाराणसी से लड़ने की होगी तो एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा. वहीं स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि वो 13 रुपये किलो चीनी दिला रही थीं, दिला पाईं? अमेठी को वह नहीं मिल सका है. 2024 और हर चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे ये वादा करते हैं. अजय राय ने कहा कि हमारा पहला कदम आम कार्यकर्ता और आम जनता को साथ लाना है. आज हम लोग गाजीपुर जा रहे हैं. शहीदों और बलिदानियों की धरती पर जा रहे हैं. सबसे पहला मेरा कार्यक्रम उस धरती को नमन करना होगा.

यह भी पढ़ें: मणिपुर से लेकर मिर्जापुर तक के बलात्कारियों को बचा रही बीजेपी सरकारः अजय राय

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद आजीवन कारावास पर अजय राय बोले- पवहारी बाबा के आशीर्वाद से मिली जीत

Last Updated : Aug 18, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.