ETV Bharat / state

वाराणसी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर 'पुष्पांजलि' कर जताया अनोखा विरोध

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की थी. इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर पुष्पांजलि कर विरोध जताया.

थाने के बाहर'पुष्पांजलि' कर जताया अनोखा विरोध
थाने के बाहर'पुष्पांजलि' कर जताया अनोखा विरोध

वाराणसी: कानपुर में हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पर चेतगंज पुलिस ने कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज की थी. जिला कांग्रेस सेवादल ने एफआईआर के विरोध में चेतगंज थाने के मुख्य द्वार पर "पुष्पांजलि" कर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का चित्र प्रदान किया. इसके साथ ही एसएसपी को धन्यवाद पत्र भी जारी कर विरोध जताया.

इस दौरान नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पर योगी सरकार कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल एवं महानगर अध्यक्ष राघ्वेन्द्र चौबे सहित 18 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराती है. योगी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिस पुलिस के आड़ में योगी सरकार अपनी कमियों को छिपाती है, आज उसी पुलिस के साथ न्याय करने से कतराती नजर आ रही है.

उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेसी अपने प्रदेश के समस्त पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना आस्था और श्रद्धा रखते हैं. देश के जवान और पुलिसकर्मी जब-जब शहीद होंगे तब हम उनकी शहादत का विरोध करते हुए दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित करते रहेंगे. इसके लिए चाहे जितना मुकदमा झेलना होगा, हम झेलेंगे, लेकिन अपनी पुलिस के ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे भी. कांग्रेस जनों पर मुकदमा करने के लिए हम चेतगंज एवं वाराणसी पुलिस को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने योगी सरकार के घबराहट को उजागर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.