ETV Bharat / state

कांग्रेस को वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना : संजय सिंह

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 9:49 PM IST

वाराणसी के सर्किट हाउस में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना. कांग्रेस के 156 के करीब विधायक टूटकर जा चुके हैं. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि वह कांग्रेस छोड़ो को रोकने के लिए भारत जोड़ो है.

Etv Bharat
राज्यसभा सांसद संजय सिंह

वाराणसी: मंगलवार को वाराणसी में आयोजित आम आदमी पार्टी के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज की तारीख में देश में दूसरे नबंर की पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से हमारा सफर बढ़ रहा है, हम एक नम्बर की ओर बढ़ रहे हैं .जेपी नड्डा जी अपनी पार्टी चला रहे हैं. कांग्रेस पार्टी उनकी सहयोगी पार्टी है. हर राज्य में उनके विधायक टूटकर बीजेपी के साथ जाते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना. कांग्रेस के 156 के करीब विधायक टूटकर जा चुके है. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि वह कांग्रेस छोड़ो को रोकने के लिए भारत जोड़ो है.

सांसद संजय सिंह ने भगवंत मान को हवाई जहाज से निकाले गए मामले को लेकर हो रही राजनीतिक चर्चा पर कहा कि यह बिना सिर पैर के आरोप हैं और जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्हें माफी मांगनी चहिए. क्योंकि जिस एयरलाइंस से सफर की बात हो रही, उसने खुद क्लियरिफाई कर दिया है कि इसका भगवंत मान से कोई मतलब नहीं है.

मीडिया से बात करते आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह.
इसे भी पढ़े-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से अमेठी रायबरेली दूर, गांधी परिवार की कर्मस्थली से कांग्रेस का हुआ मोह भंग

ईडी और सीबीआई से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री डर गई हैं के बाबत पूछे गए सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने अपना प्रस्ताव ही इसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ पास किया है. उनका पूरा प्रस्ताव इसी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि एजेंसियां चला कौन रहा है? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भी संघर्षों से निकली हुई हैं और लगातार वह भी लड़ाई लड़ रही हैं.

संजय सिंह ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में जो भी हमने काम किए हैं. जो भी सवाल करते हैं वह लोग आएं और दिल्ली में आकर देखें कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लोगों ने कितने काम किए हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर से आम आदमी पार्टी अयोध्या सरयू के किनारे से पदयात्रा निकालेगी. महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जन-जन तक जाएगी. इसका समापन प्रयागराज में संगम के तट पर होगा. सरयू से संगम तक 11 से 21 अक्टूबर तक पदयात्रा में वह शामिल होंगे. महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर जनता को लामबंद किया जाएगा.

यह भी पढ़े-सांसद रवि किशन बोले, भारत जोड़ो से पहले अपनी पार्टी को जोड़ें राहुल गांधी

Last Updated : Sep 21, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.