वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. पहले दिन मुख्यमंत्री जंगमबाड़ी मठ के श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी के पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी बातें कहीं. एक तो उन्होंने अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर निर्माण के दौरान अयोध्या के अंदर हर पंथ, हर संप्रदाय के लोगों को आश्रम, मठ और धर्मशाला इत्यादि बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की बात कही. साथ ही कहा कि सभी संप्रदायों को एक दूसरे के साथ मिलकर देश हित में कार्य करते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए.
सीएम योगी ने कहा की मुझे इस पवित्र जंगमबाड़ी मठ में आने का मौका मिला, यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. मैं यहां पर डॉ. मल्लिकार्जुन शिवाचार्य महास्वामी जी महाराज के अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं. उत्तर प्रदेश के लोगों की तरफ से मैं इनका अभिनंदन करता हूं और अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हर पंथ, हर संप्रदाय भले ही अलग दिशा में कार्य कर रहे हैं लेकिन सभी का एक ही लक्ष्य है, वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे संतु निरामया. हम सबको एक साथ जोड़ने का कार्य यही मंत्र करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस मठ में गद्दी की परंपरा को अगली पीढ़ी को सौंपने का कार्य हुआ है जो निश्चित तौर पर सिर्फ परंपरा ही नहीं बल्कि हमारी सनातन संस्कृति को भी आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
वह बोले कि आज काशी को एक नई पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने कार्य किया है. काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ से है और बाबा विश्वनाथ के धाम का एक भव्य स्वरूप सामने आया है. इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और भव्य राम मंदिर जल्द बनकर तैयार हो जाएगा. इस दिशा में हम कुछ अच्छे प्रयास कर रहे हैं. यहां हर पंथ, हर संप्रदाय के लोग पहुंचते हैं इसलिए अलग-अलग पंथ और संप्रदाय के लोगों को उनके मठ आश्रम और धर्मशालाएं बनाने के लिए यूपी सरकार की तरफ से जमीन आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और हम इसे जल्द ही आगे बढ़ाएंगे.
41 दिवसीय महोत्सव का का समापन
जंगमबाड़ी मठ के 41 दिवसीय जगतगुरु पट्टाभिषेक महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. जगतगुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी, जगद्गुरु सिद्धलिंग राजेदेशी केंद्र शिवाचार्य स्वामी के सानिध्य में अनुष्ठान को संपूर्ण किया गया. इस मौके पर डॉ. मल्लिका अर्जुन शिवाचार्य स्वामी ने कहा कि सीएम योगी का अभिनंदन किया गया है. सीएम योगी ने अच्छी योजना के बारे में बताया है. हम भी शाखा और मठ की जमीन के लिए आवेदन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप