ETV Bharat / state

काशी में CM ने की समीक्षा बैठक, कहा- माफिया से वसूलें ध्वस्तीकरण का खर्च

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:50 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान जनपद के विकास एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अवैध तरीके से अर्जित की गई माफिया की अवैध संपत्ति गिराए जाने का खर्च उन्हीं से वसूला जाएगा.

varanasi news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी.

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी में थे. मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे, लेकिन उनके कार्यक्रम में एकाएक से परिवर्तन हुआ और वह रात लगभग 9:30 बजे वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए. उन्हें एक नवंबर तक वाराणसी में रुकना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करने के अलावा विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि माफियाओं की तरफ से अर्जित की गई अवैध संपत्ति गिराए जाने का खर्च उन्हीं से वसूला जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी.

कोविड-19 को लेकर किया आगाह
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी भ्रमण के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. अभी कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है. इसके प्रति सजग रहें. पॉजिटिव पांच प्रतिशत से नीचे और मृत्यु दर एक फीसदी से कम लाएं. कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग तेज करें और ट्रीटमेंट प्रभावी हो.

योजनाओं का मिले हर को लाभ
सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण पेयजल के लिए हर घर नल योजना पहुंच रही है. ग्रामीण विद्युतीकरण व्यवस्थित हो, इसकी थर्ड पार्टी से समीक्षा होगी. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सहित सभी धर्म स्थलों, धर्मशालाओं के सुदृढ़ीकरण व पुनरुद्धार की समीक्षा हो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो और वो काशी के विकास से परिचित हों. वाराणसी में बड़े पैमाने पर आरओबी व पुल बन रहे हैं. इनमें सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए. पीडब्ल्यूडी, जल निगम, विद्युत आदि समस्त विभाग गुणवत्ता व समयबद्धता से कार्य करें, ताकि कोई प्रश्न चिन्ह नहीं उठे.

सेवापुरी मॉडल की करें निगरानी
सीएम योगी ने कहा कि नीति आयोग के दिशा-निर्देशों से सेवापुरी में हो रहे कार्यों को 'सेवापुरी मॉडल' प्रत्येक विधानसभा की एक-एक ब्लॉक में जनप्रतिनिधिगण अपने पर्यवेक्षण में लागू कराएं. ग्राम पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करें. इसे ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ें, गांव के समस्त कार्य और गतिविधि को यहीं से संचालित करें.

varanasi news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी.

ईंट-भट्टा के लिए मिट्टी गाड़ी को न रोके
सीएम योगी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल प्रभावी रहे. सर्विलांस सिस्टम तेज हो, जो गांव नगर निगम में आ गए हैं, उनके लिए नगर निगम में धनराशि की व्यवस्था की जा रही है. नगर निगम इसमें बुनियादी सुविधाएं करेगा. मिट्टी रॉयल्टी फ्री है. ईंट-भट्ठा के लिए मिट्टी गाड़ी को पुलिस नहीं रोके.

पंचायत चुनाव में कानून-व्यवस्था का रखें ध्यान
कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि माफिया और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई हो. पंचायत चुनाव में गांवों में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता होती है. राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते लोग एक-दूसरे को उकसाते हैं, जिससे वर्चस्व बढ़ता है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन सख्त रहे. साथ ही आपराधिक छवि वाले लोगों के असलहे निरस्त करने की कार्रवाई की जाए. अपराधी व माफिया पर प्रभावी कार्रवाई जारी रहे. इसमें किसी भी स्थिति में कहीं भी झुकना और रुकना नहीं है.

माफिया से वसूलें ध्वस्तीकरण की रकम
कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि काशी में गैंगस्टर एक्ट के तहत अच्छी कार्रवाई हुई है, इसे और तेज किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि माफिया प्रवृत्ति के लोगों की अवैध संपत्ति की जब्तीकरण व धवस्तीकरण की कार्रवाई प्रभावी तरीके से जारी रखें. इसमें आने वाला खर्चा, उसी व्यक्ति से वसूलें. महिलाओं व धर्म गुरुओं पर दुर्व्यवहार का यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें.

सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए. महिला सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति चल रहा है, इसमें जागरूकता का बड़ा रोल है. महिला सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले पेशेवर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करें. ऐसे अपराधियों के पोस्टर चौराहे पर लगाए जाएं. कोर्ट में अच्छी पैरवी कर अपराधियों और माफियाओं को न्यायालय से दंडित कराने की कार्रवाई कराएं, जिससे अपराधी को कानून का भय हो. साथ ही चार्ज शीट समय पर दाखिल हो. साथ ही त्योहारों पर विशेष सावधानी रखी जाए.

पहले की पूजा फिर देखा निर्माणाधीन कॉरीडोर
सीएम योगी शनिवार देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. दर्शन-पूजन के पश्चात उन्होंने निर्माण कार्यों को देखा और कहा कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ का धाम भव्य होगा. मुख्यमंत्री करीब 8:10 बजे मंदिर प्रांगण पहुंचे. इस दौरान मंदिर परिसर में सप्त ऋषि आरती चल रही थी, जिसमें वो शामिल हुए. आरती के पश्चात उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को देखने के लिए गंगा तट पर पहुंचे. मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी सहित कई निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि भवनों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. बारिश के पश्चात जेट्टी का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इसके पश्चात मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट पर बने रैंप से होते हुए मणिकर्णिका घाट, जलासेन और ललिता घाट पर गए. उन्होंने जेट्टी के निर्माण कार्य के बारे जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मां गंगा को प्रणाम करते हुए आचमन किया.

रात के अंधेरे में किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्यों के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी किया. उन्होंने 50.17 करोड़ लागत से निर्माणाधीन आशापुर आरओबी एवं जापानी पद्धति से निर्माणाधीन रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में और गति लाए जाने का निर्देश दिया. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर इसी वर्ष के अंत तक पूर्ण हो जाएगा, जिसका रख रखाव नगर निगम करेगा. यह काशी आने वाले पर्यटकों के लिए एक विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी का दर्शनीय भवन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.