ETV Bharat / state

वाराणसी में संत रविदास मंदिर में सीएम योगी ने टेका मत्था

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 12:04 PM IST

आज संत रविदास की जयंती है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने साधु संतों से बात भी की और लंगर भी खाया, यूपी चुनावों के बीच सीएम योगी का यहां पहुंचना राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, वाराणसी को संत रविदास की जन्मस्थली माना जाता है. योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह वाराणसी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में रविदास जी की प्रतिमा के आगे अपना मत्था टेका.

cm yogi in varanasi  varanasi latest news  etv bharat up news  सीएम योगी ने टेका मत्था  वाराणसी में संत रविदास मंदिर  Sant Ravidas temple in Varanasi  CM Yogi offered prayers  वाराणसी के संत रविदास मंदिर  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll
cm yogi in varanasi varanasi latest news etv bharat up news सीएम योगी ने टेका मत्था वाराणसी में संत रविदास मंदिर Sant Ravidas temple in Varanasi CM Yogi offered prayers वाराणसी के संत रविदास मंदिर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll

वाराणसी: आज संत रविदास की जयंती है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने साधु संतों से बात भी की और लंगर भी खाया, यूपी चुनावों के बीच सीएम योगी का यहां पहुंचना राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, वाराणसी को संत रविदास की जन्मस्थली माना जाता है. योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह वाराणसी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में रविदास जी की प्रतिमा के आगे अपना मत्था टेका. दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी को रविदास जयंती की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार यहां के विकास काम के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले सीएम योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपने आने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया कि आज मैं वाराणसी के 'सीर गोवर्धनपुर' में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुऊंगा. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है.

वहीं, आज सुबह से ही वाराणसी के संत रविदास मंदिर में सियासी जमघट लगा हुआ है. सुबह सूर्योदय से पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी यहां दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे और उसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंच दर्शन किए. बता दें कि यूपी से लेकर पंजाब तक की सियासत में काशी के रविदास धाम की अपनी खास अहमियत है. यही कारण है कि इन दिनों जब चुनाव सिर पर है तो हर सियासी पार्टियां यहां पूजा कर दलित मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई दलों के बड़े नेता यहां दर्शन के लिए आए.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

दलितों के वोट बैंक के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले संत रविदास मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियासी समीकरण साधने की पूरी कोशिश की. यहां पर मुख्यमंत्री ने लगभग 20 मिनट से ज्यादा का वक्त बिताया और संत रविदास के चरणों में पूरी तरह से नतमस्तक दिखाई दिए.

इसे भी पढ़ें - संत रविदास के दर्शन के लिए पहुंचे पीएम मोदी, 'शब्द कीर्तन' में शामिल हुए

यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास धाम के प्रमुख संत निरंजन दास का भी आशीर्वाद लिया और लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सीएम योगी ने कहा कि संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.